fbpx
इन आयुर्वेदिक नुस्खों से करें बढ़ती शुगर को नियंत्रित 2

इन आयुर्वेदिक नुस्खों से करें बढ़ती शुगर को नियंत्रित

आजकल शुगर (मधुमेह) एक आम बीमारी बन गयी है. इसका सबसे बड़ा कारण हमारा खानपान पर नियंत्रण ना होना है. शुगर के कारण किसी का लिवर ख़राब हो जाता है, किसी की किडनी किसी को paralisis हो रहा है, किसी को brain stroke हो रहा है ,किसी को heart attack आ रहा है। कुल मिलकर diabetes के complications बहुत है। प्रीतिदिन बहुत लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे है।

मधुमेह होने पर ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ने लगती है. अभी तक शुगर को जड़ से ख़त्म करने का कोई इलाज नहीं है लेकिन ब्लड में रक्त शर्करा को कण्ट्रोल कर के सुखमयी जीवन जिया जा सकता है।

अगर आप भी बढती शुगर से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ आयुर्वेदिक उपचार एवं कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी बढती शुगर को नियंत्रण कर सकते हैं।

1. अगर आप शुगर पर लगाम लगाना चाहते हैं तो आप सोने से कम से कम 2 घंटे पहले खाना खा लें और खाना खाने के बाद 20 से 30 मिनट हल्के कदमों से टहलें। अगर आप अपनी लाइफस्टाइल में ये छोटा सा बदलाब करते है तो आपको बहुत लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें: दालचीनी के अदभुत स्वास्थ्य लाभ

morning walk

 

2. कुटकी निंब पत्र, चिरायता, काल मेघ, सूखा करेला, गिलोय, जामुन, काली जीरी और मेथी को बराबर मात्रा में लें। आप इन सभी को बराबर मात्रा में पीसकर चूर्ण बना लें। आप इस चूर्ण को रोज 1-1 चम्मच सुबह-शाम खाली पेट लें। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

giloy

 

3. नीम की कोपल (नई पत्तियां) को सुबह के वक्त खाली पेट चबाकर खाएं या पीसकर सेवन करें। इससे भी आप बढ़ते शुगर पर लगाम लगा सकते है।

neem

 

4. जामुन की गुठली को सुखा लें। पूरी तरह सूखने के बाद इनका पाउडर बनाकर हर रोज सुबह-शाम खाली पेट 1-1 चम्मच ताज़े पानी से लें।

jamun

 

5. सदाबहार के 6-7 फूलों को रोज सुबह धोकर चबाकर खा लें। ये भी शुगर की अचूक औषधि है।

sadawahar

 

6. 100 ग्राम मेथी के दाने, १०० ग्राम तेज पत्ता, १५० ग्राम जामुन के बीज, २५० ग्राम बेल के पत्ते

अब इनको धूप में सुखाकर फिर सिलबट पर या पत्थर पर पीसकर अब इन सभी को एक साथ मिला ले और किसी सीसी मैं भरकर रख लें।

यह भी पढ़ें: औषधीय गुणों से भरपूर है आंवला

सुबह शाम खाना खाने से पहले १-१ चम्मच गुनगुने पानी से इसे लें। इससे आपको अत्यधिक लाभ मिलेगा।

इन आयुर्वेदिक नुस्खों से करें बढ़ती शुगर को नियंत्रित 3

 

7. एक चम्मच मेथी के दानो को रात को पानी में भिगो कर रख दें, सुबह उठकर इस पानी को घूट -२ कर के पिए और मेथी के दानो को चबा लें। इससे भी आपकी बढती शुगर पर लगाम लग सकती है।

methi

शुगर में परहेज-

1. हमेशा शुद्ध खाना खाएं एवं हल्का खाना खाएं।

2. शुगर में चीनी का प्रयोग कभी ना करें चीनी की जगह आप गुड का प्रयोग कर सकते हैं।

3. प्यास लगने पर हो सके तो पानी में नीबू मिलकर पियें।

4. जिसमे फाइबर और रेशे की मात्रा ज्यादा हो उन्ही चीजों को खाएं जैसे, हरी सब्जी दाल, पालक, छिलके वाली दाल आदि।

5. तला हुआ भोजन, सूखे मेवे, चीनी, केला, चीकू, सीताफल आदि का सेवन न करें।

6. सुबह शाम व्यायाम करें।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!