fbpx
जानिए पाकिस्तानी मुस्लिम योग अध्यापक की कहानी 2

जानिए पाकिस्तानी मुस्लिम योग अध्यापक की कहानी

योग दिवस को ले कर जहां भारत मे मे कुछ मुस्लिम संघटन विरोध कर रहे है| वही कट्टरपंथी मुस्लिम देश पाकिस्तान मे रहने वाले  शमशाद हैदर का कहना है कि जिस तरह से बाबा रामदेव भारत के हर घर मे योग ले कर गए है, वह भी पाकिस्तान के घर घर मे योग ले कर जाना चाहते है| उन की यह बात भारत के सेकुलर और कट्टरपंथी मुस्लिम लोगो को आईना दिखती है कि योग स्वस्थ के लिए जरूरी है इस का आप के धर्म पर कोई फर्क नही पड़ता|

जानिए पाकिस्तानी मुस्लिम योग अध्यापक की कहानी 3

शमशाद हैदर को पाकिस्तान और बाहर के देशो मे लोग योगी हैदर के नाम से भी जानते है|

जानिए पाकिस्तानी मुस्लिम योग अध्यापक की कहानी 4

45 साल के शमशाद अब तक हजारो लोगो को योग सीखा चुके है| पाकिस्तान मे ही उन के 10 हज़ार से ज्यादा स्टूडेंट है| वह कई राजनेतों और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी योग सीखा चुके है|

जानिए पाकिस्तानी मुस्लिम योग अध्यापक की कहानी 5

शमशाद अपने विषय मे बात करते हुए बताते है कि 1991-1992 मे उन का परिवार सऊदी अरब मे construction का बिज़नस करता था तभी उन को appendicitis pain की शिकायत हुई| सोमालिया के एक डॉक्टर ने उन से कहा कि अगर वह अपने दिमाग और शरीर पर नियंत्रण कर ले तो उन को दर्द से आराम मिल सकता है|  फिर उन्होने योग करना शुरू किया, जिस के 2 दिन बाद ही उन को आराम मिलने लगा|

जानिए पाकिस्तानी मुस्लिम योग अध्यापक की कहानी 6

फिर शमशाद ने योग के विषय मे पढ़ना शुरू कर दिया|  शमशाद 1996 मे नेपाल  योग सीखने गए और 1997 मे भारत आए| भारत मे  2004  तक उन्होने Vipasana Meditation गुरु S N Goenka जी से योग सीखा|

जानिए पाकिस्तानी मुस्लिम योग अध्यापक की कहानी 7

योग सीखते समय ही शमशाद अपनी पत्नी शुमाइला से मिले| जो अस्थमा से पीड़ित थी| शमशाद मे अपनी पत्नी को भी योग के माध्यम से ठीक किया|

जानिए पाकिस्तानी मुस्लिम योग अध्यापक की कहानी 8

 

शमशाद 2004 मे पाकिस्तान चले गए| वहाँ पर शमशाद और उन की पत्नी शुमाइला  मिल कर Yoga Pakistan नाम की संस्था चलाते है|

जानिए पाकिस्तानी मुस्लिम योग अध्यापक की कहानी 9

जहां पर शमशाद की पत्नी महिलाओं को योग सिखाती है|

जानिए पाकिस्तानी मुस्लिम योग अध्यापक की कहानी 10

आज पाकिस्तान मे शमशाद के शिष्यों मे Chief Minister of Sindh Province सय्यद कईम अली शाह और  Former governor of Punjab province  मालिक गुलाम मुस्तफा खार शामिल है|

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I