fbpx
कंप्यूटर का काम करना है आसान तो कीबोर्ड के ये शॉर्टकट जरुर जानें........ 2

कंप्यूटर का काम करना है आसान तो कीबोर्ड के ये शॉर्टकट जरुर जानें……..

कंप्यूटर की जरुरी शॉर्टकटस जो आपके काम को और आसान कर दें :

यदि आप घर पर या किसी ऑफिस में काम करते हैं, तो कंप्यूटर का सामना हर जगह करना पड़ता हैं। अगर आप चाहते हैं , कि कंप्यूटर का काम जल्दी हो तो आप के लिए यह जरुरी कंप्यूटर शॉर्टकटस है।

यदि आप कोई फाइल बना रहें है जिसमें आपनें कुछ टाइप किया हो और वह कट हो गया तो आप उसे वापिस लाने के लिए Ctrl+z दवाए।

typing keyboard

अगर आप विंडोज  कंप्यूटर पर काम करते–करते उसे लॉक करना चाहते हैं और उसमें आपने काफ़ी जरूरी फाइलें रखी हुई हैं तो विड़ोज बटन के साथ L बटन दबाए।  आपका सिस्टम लॉक हो जाएगा और फिर उसे बिना पासवर्ड खोलना मुशिकल होगा।

ये भी पढ़ें : सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है, कंप्यूटर में यह क्या काम करता है? जानिए…

कंप्यूटर पर आप फाइल या कुछ टाइप करते हैं और आपको टाइप किये हुई फाइल के वर्ड काउंट करने हो तो उसके लिये ctrl + shift + G का प्रयोग करना होगा।

windows-10-laptop

आपके कंप्यूटर पर एक समय में कई सारी विड़ोज खुली हुई हैं और आप एक विडों से दूसरी विडो पर जाना चाहते हैं तो Alt के साथ Tab दबाए।  इससे आप अपना काम जल्दी कर सकते हैं ।

ये भी पढ़ें : सुपरकंप्यूटर: इस भारतीय के कमाल पर अमेरिका भी हैरान

अगर आप कंप्यूटर पर  कोई फाइल ओपन करना चाहते हैं तो माउस से क्लिक करने की बजाय आप F3 प्रेस करके आप कोई फाइल ओपन कर सकते हैं ।

कंप्यूटर पर  खुली हुई सभी विडों को अगर आप मिनीमाइज करना चाहते  हैं तो विड़ोज बटन के साथ D बटन दबाए।  ऐसा करते ही सिस्टम पर खुली विंडोज अपने आप मिनीमाइज हो जाएगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!