आगरा शहर वैसे तो ताजमहल जैसे विश्वविख्यात स्मारक के लिए प्रसिद्ध है परन्तु यहाँ के कुछ होनहार नागरिक देश और समाज में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करके भी आगरा शहर का नाम रोशन करते रहते हैं,
यहाँ बात हो रही है आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज के दन्त रोग विभाग के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ एस के कठेरिया जी की !! 12 जून को दिल्ली में हुए DCI सदस्यों के निर्वाचन में डॉ कठेरिया जी को डेंटल काउंसिल ऑफ इण्डिया का कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया है!
डॉ कठेरिया जी को 65 में से 54 सदस्यों का वोट हासिल हुआ जो कि DCI के इतिहास में रिकॉर्ड है क्यों कि इससे पहले कोई भी सदस्य इतने अधिक सदस्यों का समर्थन हासिल नही कर सका !! प्रोफेसर एस के कठेरिया डेंटिस्ट एक्ट 1948 के अनुच्छेद 3(D) के आधीन डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा का वर्ष 2009 से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।