fbpx
पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाये, जानिए 2

पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाये, जानिए

बूटेबल पेन ड्राइव

पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाये?  सबसे पहले हम जान लेते है की पेन ड्राइव को बूटेबल बनाते क्यों है ? और इसके क्या फायदे होते है, अपने कई बार देखा होगा कि  अक्सर  हमारा ऑपरेटिंग सिस्टम (Corrupt), धीमा (Slow) या हमारे कंप्यूटर में वायरस (Virus) आ जाते है, तो हमे ऑपरेटिंग सिस्टम दुबारा इनस्टॉल करने को आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़ें : सुपरकंप्यूटर: इस भारतीय के कमाल पर अमेरिका भी हैरान

कभी कभी हमारे पास ऑपरेटिंग सिस्टम की सीडी या डीवीडी नही होती या किसी किसी कंप्यूटर या लैपटॉप में तो सीडी-रॉम ड्राइव (CD-ROM Drive) ही मौजूद नही होती तब हम पेन ड्राइव को बूटेबल बना कर ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करते है।

पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाये, जानिए 3

बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के लिए आवश्यक चीजें :

Power ISO सॉफ्टवेयर

4 जीबी, 8 जीबी, 16 जीबी, 32 जीबी, 64 जीबी की पेन ड्राइव

ISO Image Files (विंडोज 7, 8, और 10)

पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाये? 

पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए हमे Power ISO सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ेगी जो हमारी काम को अधिक आसान बना देता है, इसमें हमे कुछ आसान चरणों का पालन करना है और केवल 5 से 10 मिनट्स में हमारा बूटेबल पेन ड्राइव बन कर तयार हो जायेगा उसके बाद हमे  (BIOS) में जाकर बूट आप्शन मेनू की सहायता से बूट प्राथमिकता यूएसबी फ्लैश ड्राइव सेट कर सेटिंग्स सेव कर देना है। उसके बाद हम आसानी से कंप्यूटर को यूएसबी पेन ड्राइव से आसानी से बूट करके ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल कर सकते है।

ये भी पढ़ें : जानिये ई-मेल आईडी कैसे बनाएं, क्या है ई-मेल? और क्यूँ जरुरी है ई-मेल आईडी…

आजकल तो यूएसबी पेन ड्राइव ने तो सीडी/डीवीडी का स्थान ले लिया है लोग अब अधिकतर पेन ड्राइव से ही ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करते है क्योंकि यूएसबी पेन ड्राइव की भंडारण (Storage) क्षमता सीडी/डीवीडी की तुलना में काफी जयादा होती है और यह जल्दी खराब नही होती इसकी परफॉरमेंस (Performance) काफी तेज होती है इसे हम आसानी से पॉकेट में लेकर कही भी आ जा सकते है इन्ही फायदे के कारण आजकल लोग इसका अधिक उपयोग करते है।

पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए दिए गए ऑप्शन का प्रयोग करें :

सबसे पहले आपको PowerISO सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना है।

  • बूटेबल पेन ड्राइव सॉफ्टवेयर

उसके बाद अपने पेन ड्राइव को कंप्यूटर के साथ जोड़ीये और उसे सबसे पहले फॉर्मेटकीजिये।पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाये

अब PowerISO सॉफ्टवेयर के आइकॉन पर डबल क्लिक करके प्रोग्राम को ओपन कीजिये।

अब आप Tools आप्शन पर जाये और Create Bootable USB Drive को सेलेक्ट कीजिये।How to create bootable pendrive for windows 7

अब आपके सामने एक पॉपअप (Popup) आयेगा जहा आपको Source Image File में आपको ISO Image File को सेलेक्ट करना है और Destination USB Drive में आपको अपना पेन ड्राइव को सेलेक्ट करना है।

पेन ड्राइव से विंडो कैसे डाले

अंत में Start पर क्लिक कर दीजिये अब आपकी पेन ड्राइव बूटेबल बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, बूटेबल बन जाने के बाद आप आसानी से अपने कंप्यूटर में इसका इस्तेमाल करके कंप्यूटर को बूट करके अपने कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर सकते है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!