fbpx
जानिए कैसे आप खुद भी कर सकते हैं मिलावट की जाँच 2

जानिए कैसे आप खुद भी कर सकते हैं मिलावट की जाँच

आज के दौर में लगभग हर चीज मिलावटी है और खास बात यह है कि यह मिलावट आसानी से पकड़ में भी नहीं आती या फिर लोग आसान तरीका भी नहीं जानते हैं। दूध, चाय की पत्ती, सेब, मटर, आटा जैसी चीजों में भी व्यापारी मिलावट कर रहे हैं। हम आपको यहां ऐसे तरीके बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप घर बैठे ही मिलावटी चीजों की पहचान कर सकते हैं।

मटर : मटर में मिलावट की जांच करने के लिए उसमें से एक हिस्से को पानी में डालकर हिलाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें। अगर पानी रंगीन हो जाता है तो नमूने में मेलाकाइट की मिलावट है। ऐसी मिलावटी चीजें खाने से पेट से संबंधित गंभीर बीमारियां (अल्सर, ट्यूमर आदि) होने का खतरा रहता है।

download

चमकदार सेब : क्या आपको पता है कि सेबों पर मोम की परत चढ़ा दी जाती है, जिससे इसमें चमक आ जाती है। इसकी जांच करने के लिए सेब को किसी धारदार चाकू से हल्के-हल्के खुरचें और अगर उस पर से मोम निकले तो समझ जाइये कि यह मिलावटी है।

images

हल्दी : हम सब खाने में पिसी हल्दी का रोजाना इस्तेमाल करते हैं। हल्दी में मेटानिल येलो की मिलावट की जाती है जिससे कैंसर हो सकता है। इसका टेस्ट करने के लिए हल्दी पाउडर में पांच बूंद हाइड्रोक्लोरिक एसिड (HCL) और पांच बूंद पानी डालकर कर सकते हैं। अगर सैंपल बैंगनी, गुलाबी या वॉयलेट हो जाए तो समझिए हल्दी मिलावटी है।

images (1)

काली मिर्च : अगर काली मिर्च देखने में काफी चमकीली लगे तो यकीन मानिए इसमें केरोसीन का तेल मिला हुआ है जिससे इसमें चमक आ जाती है। साथ ही इसमें पपीते के बीज भी मिलाए जाते हैं।

(1)

चाय पत्ती : हम सब सुबह की शुरुआत भले ही चाय पीकर करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस चाय में मिलावट भी हो सकती है। चाय पत्ती में मिलावट देखने के लिए उसे ठंडे पानी में डालें। अगर चाय पत्ती रंग छोड़े तो मान लीजिए कि उसमें मिलावट है या वह एक बार यूज हो चुकी है।

 (2)

दालचीनी : रोज काम में आने वाले मसालों में मिलावट के ज्यादा मामले सामने आते हैँ। मसाले में इस्तेमाल होने वाली दालचीनी में अमरूद की छाल मिलाई जाती है। इसकी जांच करने के लिए इसे हाथ पर रगड़ें। अगर यह नकली होगी तो कोई कलर नहीं आएगा। (3)

दूध : पानी वाले दूध की जांच करने के लिए किसी चिकनी लकड़ी या पत्थर की सतह पर दूध की एक या दो बूंद टपकाकर देखिए। अगर दूध बहता हुआ नीचे की तरफ गिरे और सफेद धार सा निशान बन जाए तो दूध शुद्ध है। वहीं दूध में डिटर्जेंट की मिलावट जांचने के लिए दूध की 5-10 मिलीग्राम मात्रा किसी कांच की शीशी या टेस्ट-ट्यूब में लेकर जोर-जोर से हिलाने पर यदि झाग बने और देर तक बना रहे तो तय मानिए इसमें डिटर्जेंट मिला है।जानिए कैसे आप खुद भी कर सकते हैं मिलावट की जाँच 3

आटा : बाजार से लिए गए आटे में मिलावट की पहचान के लिए एक चम्मच आटा लेकर पानी के किसी पात्र में डालिए। यदि उसमें ब्रान (रेशे और छिलके) की संख्या ज्यादा है तो रेशे और छिलके पानी की ऊपरी सतह पर दिखने लगेंगे। इससे आप आसानी से अनुमान लगा पाएंगे कि आटा शुद्ध है मिलावटी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I वास्तु शास्त्र के अनुसार करें इन गलतियों को सही, घर में होगा माँ लक्ष्मी का प्रवेशI मोशन सिकनेस से हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजातI सर्दियों में इन गलतियों की वजह से लगती है कार में आग, जानें कैसे करें बचाव! Dev Uthani Ekadashi 2023: 22 या 23 किस दिन है देवउठनी एकादशी? आज से छठ पूजा की हो गई है शुरुआत, जानिए पूजा मुहूर्त और विधि!