कंप्यूटर में बिना नाम का फोल्डर या फाइल :
कंप्यूटर में नया फोल्डर या फाइल बनाने के साथ उसको नाम भी देना पडता है, ताकि उसमें जब किसी फाइल को रखा जाये तो आसानी से खोजा सके, लेकिन एक तरीका ऐसा भ्ाी है जिससे बिना नाम का फोल्डर या फाइल बनाई जा सकती है। ऐसा बहुत से लोग करते भी हैं, लेकिन क्या वाकई में इस कंप्यूटर में बिना नाम का फोल्डर या फाइल बनता भी है या यह हमारा भ्रम है आइये जानते हैं।
किसी फाइल या फाेल्डर को बिना नाम के बनाना :
अगर हम आपसे कहे कि आपको एक Nameless Folder Create करना है तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?
फोल्डर बनाने के लिये उसे कोई ना कोई नाम देना पडता ही है, लेकिन एक ट्रिक है जिससे आप बिना नाम का फोल्डर बनाकर अपने दोस्तों को चकित कर कर सकते हो,
ये भी पढ़ें : पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाये, जानिए
इसके लिये डेस्कटॉप पर किसी जगह पर राइट क्लिक कीजिये
नया फोल्डर या फाइल बनाईये या आप पहले से बने किसी फोल्डर पर भी यह प्रयोग कर सकते हैं।
माउस से राइट क्लिक कीजिये।
अब रिनेम कीजिये।
नाम टाइप करने के बजाये की-बोर्ड से Alt+ 160 या Alt + 255 दबाइये और एन्टर कीजिये।
अगर आप लैपटॉप इस्तेमाल कर रहे हैं और उसमें न्यूमैरिक की-पैड नहीं है तो अलग से की-बोर्ड लगा लें।
तैयार है आपका बिना नाम फोल्डर और फाइल