पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले में एक बार फिर से पाकिस्तान के हाथ होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस हमले के पीछे लश्कर ए तैयबा का हाथ हो सकता है। साथ ही आतंकियों के जीपीएस से यह बात सामने आयी है कि आतंकियों ने पठानकोट के रास्ते भारत की सीमा में प्रवेश किया था।
पठानकोट अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ इलाका है। आतंकियो के पास जो जीपीएस डिवाइस बरामद की गयी है उसकी जांच में यह बात साफ हो गयी है कि सभी आतंकियों ने पाकिस्तान के शाकरगढ़ के घरोट गांव से भारत में आये थे।
आतंकियों ने रावी नदी के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश किया। जिसके बाद आतंकियों ने हाइवे 1ए का रास्ता अपनाया। यह हाइवे पंजाब और जम्मू कश्मीर को जोड़ता है।
जीपीएस से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने रविवार की रात में पाकिस्तान के घरोत गांव से भारत के लिए कूच किया था। जीपीएस को फॉरेंसिक साइंस की लैब में आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है।
Source – One India