फोटो शेयर करने के लिए Instagram सबसे बेहतरीन प्लैटफॉर्म है। इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करना जितना आसान है उतना ही मजेदार भी है। हमारे दोस्त दिनभर कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं और यही वजह है कि अक्सर ऐसा होता भी है कि Instagram पर कई यूजर्स ऐसे होते हैं जिनके लगातार ‘पोस्ट’ और ‘स्टोरी’ अपडेट्स हमें परेशान करने लगते हैं। एक ही यूजर के बार-बार पोस्ट शेयर करने से हम परेशान तो होते ही हैं साथ ही इसकी वजह से हमें बाकी दोस्तों की पोस्ट दिखाई नहीं देती है। ऐसे में हम चाह कर भी अपने दोस्तों को अनफॉलो नहीं कर सकते हैं। Instagram में ऐसे फ़ीचर्स हैं जिससे आप दोस्त को Unfollow किए बिना भी किसी की ज़्यादा पोस्ट से छुटकारा पा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको जिस फ्रेंड की पोस्ट को आपको म्यूट करना है उसकी पोस्ट पर जाएं। पोस्ट के Right Side में ऊपर की तरफ 3 डॉट दिखेगा। उस पर टैप करें इसके बाद आपको Mute post का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे सेलेक्ट कर लें। इसमें आप Mute Post या Mute Post & Story दोनों को सेलेक्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : देखें क्या Trick अपना कर लोग Instagram में Normal Photo को Cool Photo में बदलते हैं, जिसे देख सोच में पड़ जाते हैं आप