1. सन् 1948 में भारत सरकार ने ग्वालियर और उत्तरी भारत ट्रांसपोर्ट कम्पनी लिमिटेड के नाम से चल रही कम्पनी को अधिग्रहित कर लिया, जो बेहतर काम नहीं कर पा रही थी. और उसे दिल्ली ट्रांसपोर्ट सर्विस (DTS) के नाम से चलाने का फैसला किया.
2. दिल्ली रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने सन् 1950 में रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) के तौर पर काम करना शुरु किया.
यह सन् 1958 में दिल्ली ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग के नाम से MCD का हिस्सा बन गया.
3. अंतत:, सन् 1971 में DTU की कमान स्थानीय राज्य सरकार को सौंप दी गई.