fbpx
नाना पाटेकर के बाद अक्षय कुमार ने किसानों की मदद के लिए 90 लाख रुपये बांटे 2

नाना पाटेकर के बाद अक्षय कुमार ने किसानों की मदद के लिए 90 लाख रुपये बांटे

नाना पाटेकर से प्रेरित होकर अक्षय कुमार ने मदद के लिए कदम बढ़ाया महाराष्ट्र के सूखे प्रभावित इलाकों में आत्महत्या कर रहे किसानों की ओर। अक्षय कुमार ने 180 ऐसे किसानों के परिवार की मदद की जिन्होंने सूखे की वजह से आत्महत्या कर ली और इनके बीच अक्षय ने 90 लाख रुपये बांटे।

अक्षय कुमार खुद वहां मौजूद नहीं थे मगर उनकी ऑफिस के कर्मचारी मराठवाड़ा के बीड ज़िले में 30 विधवाओं को 50000-50000 के चेक दिए। इस इवेंट का आयोजन किया था इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस विश्वास नागरे पाटिल ने जो इस समय महाराष्ट्र के औरंगाबाद ज़िले में कार्यरत हैं।

इस मौक़े पर विश्वास नागरे पाटिल ने कहा कि “अक्षय ने मुझे अपनी एक फ़िल्म के प्रीमियर पर बुलाया था। मैंने उसे मराठवाड़ा के किसानों के हालात के बारे में बताया। मैंने अक्षय को नाना पाटेकर और मकरण अनासपुरे का वीडियो दिखाया जिसमें वो किसानों की मदद कर रहे हैं तभी अक्षय ने इनकी मदद करने की इच्छा जताई, साथ ही कहा कि वो ये मदद ख़ामोशी से करना चाहते हैं।”

अक्षय से पहले नाना पाटेकर और मकरण अनासपुरे मराठवाड़ा और विदर्भ के अलावा महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में किसानों की करीब 300 विधवाओं तक पहुंचकर उनकी मदद कर चुके हैं और आगे भी कर रहे हैं।

नाना पाटेकर ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि “मैं घर में बैठकर किसानों को इस तरह मरते हुए नहीं देख सकता। आगे और लोग सामने आएंगे।” और ऐसा ही हुआ जब नाना को देख अक्षय ने भी किसानों की मदद के लिए कदम बढ़ाया।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!