एक सर्वे के मुताबिक भारत में लगभग 10 लाख लोगों की मौत कैंसर से होती है। जिसमें 30 फीसदी मौतें तंबाकू सेवन करने वालों की होती हैं। स्टडी में पाया गया कि कैसर का पता एडवांस स्टेज में चलता है। सर्वे के मुताबिक कैंसर का पता अगर शुरुआती स्टेज में चल जाये तो ये ठीक हो जाता है। लेकिन ज्यादातर केसों में ऐसा नही हो पाता इसलिए मौतों का आंकड़ा बढ़ जाता है. मुख्यत: कैंसर मुंह एवं गला, गॉल ब्लाडर, स्तन, सरमिक्स-बच्चेदानी का मुंह, फेफड़ा आदि जगहों पर होता है।
कैंसर के प्रमुख लक्षण शरीर में कही भी गाठ हो जो आकार में बढ़ रहा हो, दर्द या दर्द रहित पीलिया, खांसी के साथ बलगम में खून का आना, मुंह में न ठीक होने वाला छाला, रुक-रुक के या बार-बार पेशाब आना, महिलाओ में स्तन में दर्द रहित गांठ, गर्भाशय से अनियंत्रित रक्तश्राव होना खासकर के संभोग के बाद, न ठीक होने वाला बुखार के साथ शरीर में छोटे-छोटे लाल आना आदि।
यह भी पढ़ें: जुकाम और बुखार को मिनटों में ठीक करती है ये यारो जड़ी-बूटी
अभी हर वर्ष कैंसर के नई दवाईया आ रही है। जो कि जेनेटिक टेस्टिंग के बाद एक कैंसर के लिए अलग-अलग मरीजो के लिए अलग-अलग दवाईया दी जाती है। इनमे टारगेटेड इम्यूनोथेरापि, कीमोथेरापी, रेडियोथेरापी शामिल है। उक्त बातें बुद्धा कैंसर सेंटर, पटना के कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं बिहार के प्रथम मेडिकल ऑन्कोलॉजी डीएम, एम्स, नई दिल्ली एवं पूर्व ऑन्कोलॉजिस्ट पारस हॉस्पिटल, पटना डा. अरविंद कुमार ने इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन बेतिया के तत्वधान से आयोजित कैंसर विषय पर सेमिनार के दौरान बेतिया के एक निजी होटल में कहा।
वही महावीर कैंसर संस्थान के कैंसर सर्जन डा. राहुल चौधरी ने बताया कि अगर कैंसर प्रारंभिक चरण में पता चल जाये तो सर्जरी द्वारा पूर्णत: ठीक कर दिया जाता है। वही अगर एडवांस चरण में पता चले तो सर्जरी करके केवल जिंदगी को बढ़ाया जा सकता है। पूर्णत: इलाज संभव नही है। पिछले 10 वर्षों में बहुत सारे कैंसर के ईलाज में क्रांतिकारी तकनीक दवा का अविष्कार हुए है और वो दिन दूर नही जब एडवांस कैंसर भी पूर्णत: ठीक हो जायेंगे।
परिजनों की माने तो आईएम, एसोसिएशन के कुछ सदस्य मरीजों या उसके परिजनों से अच्छे रिलेशन नहीं रखते हैं जिसमें बेतिया के डॉक्टर सौरभ कुमार प्रमुख है। एसोसिएशन के तरफ से कम से कम ऐसे डॉक्टर लोगों को नसीहत मिलने चाहिए। इस मौके पर आईएम, जिला सचिव डा. अंजनी कुमार, जिलाध्यक्ष डा. प्रमोद तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी डा. उमेश कुमार, मंच संचालनकर्ता डा. उपेंद्र कुमार ने भी अपने अपने विचार रखे। मौके पर डा. रश्मि शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अनिल मोटानी, डा. मीरा चौधरी सहित कई डॉक्टर मौजूद थे।
Pingback: इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार, अब 6 महीने में ठीक हो जाएगा कैंसर ? - Zindagi Plus