fbpx
CPU IN COMPUTER

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है, कंप्यूटर में यह क्या काम करता है? जानिए…

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है?कंप्यूटर में इसका क्या काम :

अगर आप भी जानना चाहते है कि क्या है CPU और कंप्यूटर में इसका क्या काम और CPU का पूरा नाम क्या है तो पूरा लेख पढ़ें। (CPU) Central Processing Unit CPU कंप्यूटर का कंट्रोल सेंटर होता है इसके अंदर एक चिप की तरह लगा होता है इसे  Processor कहते हैं और Processor का कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है।

cpu

क्योंकि Processor कंप्यूटर के सभी कंपोनेंट्स को कंट्रोल करता है। Processor एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसी होती है, जो कंप्यूटर के मदरबोर्ड में लगी होती है और कंप्यूटर के कंप्यूटर की सारी प्रोसेसिंग का काम Processor करता है। डाटा को प्रोसेेस करनेे में यह अपने दो भागोंं की मदद लेता है अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit ) और कंट्रोल यूनिट (Control Unit)

ये भी पढ़ें :पढाई में मन नही लगता तो जरुर पढ़े इस लेख को………….

(Arithmetic Logic Unit )

अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit ) अंकगणितीय गणना (Arithmetic Calculation) और तार्किक गणना (Logical calculation) का काम करता है, जैसे जोड़, घटाव, गुणा, भाग और <, >, =, हाँ या ना

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है, कंप्यूटर में यह क्या काम करता है? जानिए... 1

(Control Unit)

कंट्रोल यूनिट (Control Unit) कंप्‍यूटर में हो रहे सारे कार्यो नियंत्रित करता है और इनपुट, आउटपुट डिवाइसेज, और अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit ) के सारे गतिविधियों के बीच तालमेल बैठाता है।

प्रोसेसर में कोर क्‍या है – What Is Core In Processor

कोर (Core) सीपीयू यानि प्रोसेसर के अंदर लगी एक गणना (computation) करने वाली यूनिट या चिप होती है, एक कोर वाले को Single Core Processor कहते हैं प्रोसेसर की शक्ति गीगाहर्टज (GHz) पर निर्भर करती है, यानि जो प्रोससेर जितने ज्‍यादा गीगाहर्टज (GHz) का होगा उतनी ही तेजी से गणना करेगा। अब फिर सेे बात करते हैंं कोर की डुअल-कोर, क्वाड-कोर, ऑक्टा-कोर क्‍या हैं ?

ये भी पढ़ें :पढाई करते हुए कैसे कर रहा है, काम शिक्षा में बदलाव का… पढ़े

Single Core Processor ज्‍यादा बोझ पडते ही हैंग होने लगता था, इसलिये इसकी क्षमता बढाने के लिये प्रोसेसर में अतिरिक्‍त कोर (Core) लगाये जाते हैं, इनकी संख्‍या के आधार पर ही प्रोसेसर के नाम इस प्रकार से हैं।

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है, कंप्यूटर में यह क्या काम करता है? जानिए... 2

 

  1. दो कोर मतलब –  Dual Core Processor
  2. चार कोर मतलब – Quad Core Processor
  3. छह कोर मतलब – Hexa Core Processor
  4. आठ कोर मतलब – Octo Core Processor
  5. दस कोर मतलब – Deca Core Processor

1 thought on “सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है, कंप्यूटर में यह क्या काम करता है? जानिए…”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!