fbpx
इस जेल में अंग्रेज़ देते थे काले पानी की सजा, सावरकर जी को दी गई थी यातनाएं 2

इस जेल में अंग्रेज़ देते थे काले पानी की सजा, सावरकर जी को दी गई थी यातनाएं

एक ऐसा स्वतंत्रता सेनानी जिसने स्वाधीनता-संग्राम को एक नई दिशा दी। वो शख्स जिसे स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े होने के कारण अंग्रेजों द्वारा ‘दोहरे आजीवन कारावास’ की सजा सुनाकर अंडमान-निकोबार की जेल में रखा गया। जहां अंग्रेजों द्वारा उन्हें यातनाएं दी गई थी। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्वाधीनता-संग्राम के तेजस्वी सेनानी वीर सावरकर की। आज हम आपको वीर सावरकर के बारे में बता रहे हैं।

4

सावरकर ऐसे पहले नेता थे, जिन्होंने साहसपूर्वक पूर्ण राजनैतिक स्वतंत्रता को भारत का लक्ष्य बताया और स्वतंत्रता के लिए आंदोलन छेड़ा था।

नौ वर्ष की आयु में हुआ था माता-पिता का देहांत

क्रांतिकारी वीर सावरकर का जन्म 28 मई, सन 1883 को नासिक जिले के भगूर गांव में हुआ था | उनके पिता दामोदर सावरकर एवं माता राधाबाई दोनों ही धार्मिक विचारधारा के थे। जब वीर सावरकर मात्र नौ वर्ष के थे तब उनकी माता की हैजे से और 1899 में प्लेग से पिता की मौत हो गई थी। जिस कारण उनका प्रारंभिक जीवन कठिनाई में बीता।

जेल की दीवारों पर लिखी थी कविताएं

2

जेल में रहते हुए अंग्रेज़ सावरकर के आंदोलनों को ख़त्म करने के लिए प्रताड़ित करते थे। लेकिन  इन प्रताड़नाओं का सावरकर पर कोई असर नहीं होता था। जेल में कागज़-कलम न होने के कारण वे जेल की दीवारों पर पत्थर के टुकड़ों से कवितायें लिखा करते थे।

इस जेल में पहले सात विंग हुआ करते थे, लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के बाद इस जेल की पांच विंग को बम से तोड़ दिया गया, अब यहां  केवल तीन विंग हैं

3

अंडमान निकोबार जेल के अन्दर का नज़ारा

6

अंग्रेजों को भगाने जापान ने सन 1942 में अंडमान-निकोबार जेल पर हमला कर दिया था, जिसके बाद यहां जापानी बंकर बनाया गया था

5

वीर सावरकर ने 29 जून सन 1909 को यह  पत्र स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्णा को लिखा था

7

सन 1943 में लिया गया वीर सावरकर के पंजे का निशान

8

अंग्रेजों ने वीर सावरकर को इसी सेल में रखा था

 

Source-insistpost.com

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!