fbpx
अब सफ़ेद बाल नही करेंगे परेशान- पढ़ें 2

अब सफ़ेद बाल नही करेंगे परेशान- पढ़ें

अक्सर लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान रहते हैं, लोग महंगे कलर और कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये प्रोडक्ट बॉलों को और खराब करते हैं। हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिससे आपके बाल काले घने हो जाएंगे।

आंवला न केवल आपकी सेहत के लिए अच्छा होता है बल्कि इनके नियमित उपयोग से सफेद होते बालों की समस्‍या से भी निजात मिलती हैं। आवंले को मेंहदी में मिलाकर इसके घोल से बालों की कंडिशनिंग करें, तो सफेद बालों के लिए काफी लाभकारी है।

अक्सर लोग सफेद वालों की समस्या से परेशान रहते हैं, लोग महंगे कलर और कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये प्रोडक्ट बॉलों को और खराब करते हैं।

अब सफ़ेद बाल नही करेंगे परेशान- पढ़ें 3
काली मिर्च के दानों को पानी में उबालकर उस पानी से बाल धोएं। इसके लंबे समय तक इस्तेमाल से फायदा होगा।

सफेद बालों को अगर आप ब्‍लैक टी या कॉफी के अर्क से धोएंगे तो आपके सफेद होते बाल दोबारा से काले होने लगेगें।

हिना और दही को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्‍ट बना लें और इस पेस्‍ट को बालों में लगाइये। इस घरेलू उपचार को हफ्ते में एक बार लगाने से ही बाल काले होने लगते हैं।

प्याज आपके सफेद बालों को काला करने में मदद करता है, नहाने से कुछ देर पहले अपने बालों में प्याज का पेस्ट लगायें। इससे आपके सफेद बाल काले होने शुरू हो ही जाएंगे, बालों में  चमक आएगी और साथ ही बालों का गिरना भी रुक जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I वास्तु शास्त्र के अनुसार करें इन गलतियों को सही, घर में होगा माँ लक्ष्मी का प्रवेशI मोशन सिकनेस से हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजातI सर्दियों में इन गलतियों की वजह से लगती है कार में आग, जानें कैसे करें बचाव! Dev Uthani Ekadashi 2023: 22 या 23 किस दिन है देवउठनी एकादशी? आज से छठ पूजा की हो गई है शुरुआत, जानिए पूजा मुहूर्त और विधि!