अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंकाएं अब और बढ़ गई हैं। 11 कश्मीरी आतंकियों ने फेसबुक पर फोटोज अपलोड की हैं। इन फोटोज में आतंकी मिलिट्री यूनिफॉर्म में हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं। फोटोस अपलोड होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इन आतंकियों ने हाल ही में हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन ज्वाइन किया है। फोटोज दो दिन तक फेसबुक पर रहीं, जिसके बाद इन्हें हटा लिया गया। इन्हें किसने हटाया, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि बुधवार को ही अमरनाथ यात्रा शुरू हुई है। 5000 श्रद्धालुओं का पहला जत्था गुरुवार को दर्शन के लिए पहुंचा। उनके साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी दर्शन किए। जानकार मानते हैं कि फोटोज शोपियां या पुलावामा में खींची गई हैं। ये जिले आतंकी संगठनों द्वारा नए रंगरूट भर्ती करने के लिए काफी मददगार साबित हो रहे हैं। फोटोग्राफ में दिखने वाले आतंकियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक पूर्व कॉन्स्टेबल भी है।
ऐसा बताया जा रहा है कि फोटो में दिखने वाला दूसरा आतंकी बुरहान वानी है, जो तराल का रहने वाला है। वह पीडीपी-बीजेपी गठबंधन वाली सरकार में मंत्री अलताफ बुखारी की सुरक्षा में तैनात था। इस पुलिसवाले पर दो एके-47 राइफल लेकर भाग जाने का आरोप है। बुरहान को घाटी में आतंक का युवा चेहरा कहा जा रहा है। उसकी कुछ दूसरी फोटोज भी फेसबुक पर अपलोड थीं। एजेंसियों ने इन्हें हटा दिया, इसके बावजूद उसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।
एजेंसियां अब इन फोटोज वाली साइट्स या पेजेस को ब्लॉक करने की दिशा में काम कर रही है। पुलिस को शक है कि इस साल कम से कम 36 युवकों ने घाटी में आतंकी संगठन ज्वाइन किया है। यात्रा की सुरक्षा के लिए सेना ने ‘ऑपरेशन शिवा’ शुरू किया है। इसके तहत, खासतौर पर 7 हजार सेना के जवानों को अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में लगाया गया है। इसके अलावा, पैरामिलिट्री फोर्सेज और पुलिस के दस हजार जवानों को यात्रा के रूट पर तैनात किया गया है।
Source – News24