fbpx
आरक्षण की समीक्षा पर आरएसएस को मिला मुस्लिम संगठनो का समर्थन 2

आरक्षण की समीक्षा पर आरएसएस को मिला मुस्लिम संगठनो का समर्थन

आरक्षण की समीक्षा को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को मुस्लिम फोरम का समर्थन मिल गया है। मुस्लिम संगठन फोरम फॉर मुस्लिम स्टडीज एंड एनालिसिस ने मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि आरक्षण नीति की समीक्षा होनी चाहिए।

फोरम के सचिव डॉ जसीम मोहम्मद ने इस बाबत भागवत को पत्र लिखकर अपनना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े और वंचित लोगों के उत्थान के लिए संविधान में 10 वर्षों के लिए आरक्षण दिया गया था।

लेकिन अब यह नीति वोटबैंक राजनीति के जाल में फंस कर रह गयी है। उन्होंने कहा कि इस नीति की अब समीक्षा की जानी चाहिए। डॉ जसीम ने कहा कि मोहन भागवत ने जो विषय उठाया है उस पर राजनीति के अलावा चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आरक्षण नीति पर समीक्षा का यह सही समय है। इस मुद्दे पर राजनीति और वोटबैंक से उपर उठने की जरूरत है।

डॉ. जसीम मोहम्मद ने कहा मुसलमानों की स्थिति आरक्षण होने की बजाए गिरती जा रही है। ऐसे में इसे सही लोगों तक पहुंचाने के लिए इसकी समीक्षा होनी चाहिए। गौरतलब है कि मोहन भागवत ने आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य और ऑर्गेनाइजर में कहा कि रिजर्वेशन नीति की समीक्षा की जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने गैर राजनैतिक कमेटी बनाने का सुझाव दिया था।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!