fbpx
राजा का दरबार

अपने आप को परखने का सही समय! क्या आप जानते हैं?

एक ऐसी ही कहानी जिसमे अपने आपको परखने का सही समय मिला और सबसे वाह-वाई पायी राजा के दरबार में, कहानी कुछ ऐसी है:

सर्दियों के दिन थे, इसलिये राजा का दरवार खुले मे लगा हुआ था। पूरी आम सभा सुबह की धूप मे बैठी थी। महाराज के सिंहासन के सामने,एक शाही मेज थी और उस पर कुछ कीमती चीजें रखी थीं। पंडित लोग, मंत्री और दीवान आदि सभी दरबार मे बैठे थे और राजा के परिवार के सदस्य भी बैठे थे।

उसी समय एक व्यक्ति आया और प्रवेश माँगा।प्रवेश मिल गया तो उसने कहा“मेरे पास दो वस्तुएं हैं।
मै हर राज्य के राजा के पास जाता हूँ और अपनी वस्तुओं को रखता हूँ पर कोई परख नही पाता, सब हार जाते है और मै विजेता बनकर घूम रहा हूँ। अब आपके नगर मे आया हूँ।

यह भी पढ़ें : नाम के मुताबिक ही है अद्वितीय की कामयाबी की कहानी

राजा ने बुलाया और कहा “क्या वस्तु है”उसने दोनो वस्तुए,उस कीमती मेज पर रख दीं। वे दोनों वस्तुएं बिल्कुल समान आकार, समान रुप रंग, समान प्रकाश सब कुछ नख-शिख समान था। राजा ने कहा ये दोनो वस्तुएं तो एक हैं तो उस व्यक्ति ने कहा हाँ दिखाई तो एक सी ही देती है।कोई आज तक परख नही पाया क़ि कौन सा हीरा है और कौन सा काँच का टुकड़ा।

कोई परख कर बताये की ये हीरा है और ये काँच अगर परख खरी निकली तो मैं हार जाऊंगा और यह कीमती हीरा मै आपके राज्य की तिजोरी मे जमा करवा दूंगा। पर शर्त यह है क़ि यदि कोई नहीं पहचान पाया तो इस हीरे की जो कीमत है उतनी धनराशि आपको मुझे देनी होगी।

इसी प्रकार से मैं कई राज्यों से जीतता आया हूँ। राजा ने कहा, मै तो नही परख सकूगा दीवान बोले हम भी हिम्मत नही कर सकते, क्योंकि दोनो बिल्कुल समान है। सब हारे कोई हिम्मत नही जुटा पा रहा था।

हारने पर पैसे देने पडेगे इसका कोई सवाल नही था,क्योंकि राजा के पास बहुत धन था। पर राजा की प्रतिष्ठा गिर जायेगी,इसका सबको भय था। कोई व्यक्ति पहचान नही पाया। आखिरकार पीछे थोडी हलचल हुई एक अंधा आदमी हाथ मे लाठी लेकर उठा,उसने कहा मुझे महाराज के पास ले चलो।

मैने सब बाते सुनी है और यह भी सुना है कि कोई परख नही पा रहा है। एक अवसर मुझे भी दो एक आदमी के सहारे वह राजा के पास पहुंचा, उसने राजा से प्रार्थना की मै तो जन्म से अंधा हू फिर भी मुझे एक अवसर दिया जाये जिससे मै भी एक बार अपनी बुद्धि को परखूँ और हो सकता है कि सफल भी हो जाऊं।

यह भी पढ़ें एक पत्रकार ने नेत्रहीनों के लिए छापी पहली भारतीय ब्रेल लिपी पत्रिका, पढ़े उस के पीछे की कहानी

यदि सफल न भी हुआ तो वैसे भी आप तो हारे ही है। राजा को लगा कि इसे अवसर देने मे क्या हर्ज है। राजा ने कहा क़ि ठीक है, तब उस अंधे आदमी को दोनो चीजे छुआ दी गयी और पूछा गया इसमे कौन सा हीरा है और कौन सा काँच ?यही तुम्हें परखना है।

उस आदमी ने एक क्षण मे कह दिया कि यह हीरा है और यह काँच। जो आदमी इतने राज्यो को जीतकर आया था वह नतमस्तक हो गया और बोला“सही है। आपने पहचान लिया धन्य हो आप। अपने वचन के मुताबिक यह हीरा मै आपके राज्य की तिजोरी मे दे रहा हूँ ।

सब बहुत खुश हो गये और जो आदमी आया था वह भी बहुत प्रसन्न हुआ कि कम से कम कोई तो मिला परखने वाला। राजा और अन्य सभी लोगो ने उस अंधे व्यक्ति से एक ही जिज्ञासा जताई कि तुमने यह कैसे पहचाना कि यह हीरा है और वह काँच।

उस अंधे ने कहा की सीधी सी बात है मालिक धूप मे हम सब बैठे है। मैने दोनो को छुआ जो ठंडा रहा वह हीरा जो गरम हो गया वह काँच।

जीवन मे भी इसी प्रकार होता है, देखना…..

जो बात बात मे गरम हो जाये, उलझ जाये
वह व्यक्ति “काँच” हैं

और

जो विपरीत परिस्थिति मे भी ठंडा रहे
वह व्यक्ति “हीरा” है..!!…✍

इसे आप भी जीवन में अपनाएं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!