fbpx
जुकाम और बुखार को मिनटों में ठीक करती है ये यारो जड़ी-बूटी 2

जुकाम और बुखार को मिनटों में ठीक करती है ये यारो जड़ी-बूटी

जुकाम व बुखार के लिए यारो

ऐसा माना जाता है कि यारो के सेवन से पसीना आता है। ऐसे में जब कभी बुखार या सर्दी आदि की समस्या होती है तो यारो की मदद से त्वचा के रोम छिद्र ठीक से सांस ले पाते हैं और रक्त का परिसंचरण भी बेहतर ढंग से हो पाता है।

इस प्रकार ठीक से पसीना बाहर निकाल पाता हैं और शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है। बुखार आदि समस्या होने पर पिपरमिंट और एल्डरफ्लोवेर तथा यारो को मिलाकर बनी चाय पीने से बहुत जल्दी फायदा होता है।

जुकाम और बुखार को मिनटों में ठीक करती है ये यारो जड़ी-बूटी 3

 

घावों के भरने व रक्त स्राव को रोकने में मददगार

यह यारो का सबसे मशहूर व प्रचीन उपयोग है। यारो पहली बार ईराक में खोजी गई और फिर इसके बाद अपने अभूतपूर्ण गुणों के चलते इसने दुनियाभर की मशहूर हर्ब में अपना नाम शुमार कर लिया। ऐसा भी कहा जाता है कि यारो के कमाल के चिकित्सकीय गुणों के चलते महान यूनानी योद्धा अकेलिस ने भी इसे इस्तेमाल किया था।

ये भी पढ़ें : सर्दियों में क्या खाएं जिससे बने सेहत और सर्दी हो जाये छूमंतर ! 

यही नहीं बाकी के योद्धा भी इसका इस्तेमाल घाव आदि के उपचार में किया करते थे। यारो घाव को ठीक करने वाली कमाल की औषधी है और इससे खून का बहना रोका जा सकता है। इसके सेवन से दर्द में भी कमी आती है।

उपरोक्त फायदों के अलावा यारो के इस्तेमाल से रक्तचाप बेहतर बना रहता है। ऐसी मान्यता है कि यारो के सेवन से रक्त का प्रवाह बेहतर और सुचारी ढंग से होता है। इसके अलावा यारो के सेवन से पेट के पाचक रसों का प्रवाह ठीक ढंग से होता है और पेट संबंधी समस्याएं, जैसे अपच आदि से मुक्ति मिलती है। यूरिन संबंधी समस्याओं में भी यारो की चाय का सेवन करने से काफी लाभ होता है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!