अरविंद केजरीवाल द्वारा आम आदमी पार्टी के कई समर्थकों को मोटी सैलरी पर रखे जाने की बात सामने आने के बाद अब यह भी पता चला है कि उन्होंने हरियाणा के ‘आप’ नेता नवीन जयहिंद की पत्नी स्वाति मालीवाल को अपने अडवाइजर पद पर नियुक्त किया है। उनकी सैलरी 1.15 लाख रुपए है। उन्हें दिल्ली सचिवालय में स्वाति को एक ऑफिस और एक आधिकारिक वाहन भी दिया गया है।
यहां बता दें कि नवीन जयहिंद ‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और योगेंद्र यादव के आलोचक माने जाते हैं। ‘आप’ के पूर्व प्रवक्ता और हरियाणा स्वराज कैंपेन कमिटी के सेक्रटरी राजीव गोदरा ने कहा, ‘जयहिंद को उनकी चाटुकारिता का इनाम दिया गया है।
गोदरा ने कहा, ”आप’ के संविधान में स्पष्ट है कि एक परिवार के किसी एक ही सदस्य को पद पर रहने दिया जाएगा। स्वाति मालीवाल इकलौती नहीं है, जिन्हें लाभ पहुंचाया गया है। लगभग 200 ऐसे पार्टी कार्यकर्ता हैं, जिनके रिश्तेदारों को अडवाइजर और मंत्रियों का सपॉर्टिंग स्टाफ बनाकर लाभ पहुंचाया गया है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल वही कर रहे हैं जो दूसरे नेता कर रहे हैं। वह राजनीति में क्या यही बदलाव लाना चाहते थे?’
Source – News24