fbpx
kailash mansrover 2018 registration

कैलाश मानसरोवर यात्रा 2018: आवेदक 23 मार्च तक करवा सकते हैं पंजीकरण !

पंजीकरण की तिथि 23 मार्च तक :

कैलाश मानसरोवर की पवित्र यात्रा को विदेश मंत्रालय, भारत सरकार की मंजूरी मिल गई है। उत्तराखंड सरकार हर साल इस यात्रा को आयोजित करती है। विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 23 मार्च तक इच्छुक यात्री अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा पारंपरिक उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे के साथ-साथ सिक्किम के नाथुला दर्रे से भी हो सकेगी। बता दें कि पिछले साल डोकालाम विवाद के चलते चीन ने इस मार्ग से यात्रा की इजाजत वापस ले ली थी।

18 वर्ष से 70 वर्ष तक के आवेदक, यात्रा कर सकते हैं :

इस वर्ष यह यात्रा 8 जून से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलेगी। आवेदकों को कम से कम 18 वर्ष का और अधिक से अधिक 70 वर्ष का होना चाहिए ।

यह भी पढ़ें: नंदी बैल कैसे बना शिव की सवारी जाने रहस्य…………..

धारचूला से आगे यात्रा मार्ग की सड़कें बेहद खराब हैं, ऐसे में दलों की यात्रा अवधि में बदलाव संभव है। पिछले साल हुई यात्रा में 18 जत्थों में रिकार्ड 442 भक्त शामिल हुए थे।

kailash mansrover yatra

2014 में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच हुआ समझौता :

इसके अलावा उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रा से भी यात्रा की जा सकेगी। सिंह ने कहा, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पिछले वर्ष दिसंबर में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से इस बाबत चर्चा की थी, जिसके बाद चीन ने इस मार्ग पर यात्रा बहाल करने की अनुमति दी थी।

यह भी पढ़ें: प्राचीन सभ्यता में शिवलिंग के अद्भुत रहस्य

जानकारी के मुताबिक कैलाश मानसरोवर यात्रा सन 1980 से हर साल आयोजित की जाती रही है। इसके लिए नया रूट नाथू ला साल 2015 से शुरू हुआ है। साल 2014 में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी। तब मोदी ने इसकी मांग चीनी राष्ट्रपति के सामने रखी थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था।

मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए https://kmy.gov.in/kmy/ इस लिंक पर कुंमाऊ मंडल विकास निगम ने हिंदी और English दोनों भाषाओं में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!