fbpx

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में है कन्फ्यूज्ड तो जानें…….

हार्डवेयर :-

हार्डवेयर कंप्यूटर के उन हिस्सो को कहते हैं जिनको हम अपनी आंखों से देख सकते हैं या हाथ लगा कर छु सकते हैं। जैसे कि मान लीजिये आपके Computer के मॉनिटर को हम स्क्रीन पर उसकी आउटपुट देख सकते हैं और जैसे आपका कीबोर्ड है उस पर हम टाइपिंग कर सकते हैं तो यह सभी हार्डवेअर है।

हार्डवेयर के प्रकार:

कंप्यूटर में हार्डवेयर को दो भागो में विभाजित किया गया है:
1. इनपुट यन्त्र (Input Device)
2. आउटपुट यन्त्र (Output Device)

इनपुट यन्त्र :- 

एक Electronic Device है। यह Computer का एक Part है। हम जिस किसी भी Device के द्वारा कंप्यूटर या personal कंप्यूटर में कुछ भी Input करते हैं। उसे Input device कहा जाता है। इसके कुछ उदहारण हैं Keyboard, Mouse, Scanner, microphone, Light Pen. इन सभी इन पूट Devices से हम Computer के अंदर कुछ Input करते हैं।

यह एक Hardware है जिसके जरिए हम Computer के साथ Interact करके उसे Control करते हैं. जैसे Mouse से अलग अलग Icon को Select करना, Option को Select करना। एसे ही Keyboard के जरिए हम Text Input करते हैं और arrow key से Laptop को Operate करते हैं।

इसकी मदद से हम Computer से सारा काम करवा पाते हैं। ये human-world को computer-world से जोड़ता है। इनकी मदद से हम Computer को Instruction देते हैं, और Computer Instruction को समझके कुछ Action लेता है।

आउटपुट यन्त्र :-

 

सॉफ्टवेयर :-

सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का वह भाग होता है जिसको हम छू नहीं सकते हैं ना ही आंखों से देख सकते हैं। लेकिन यह कंप्यूटर के हार्डवेयर को कम्युनिकेट करने के लिए काम में लिया जाता है। जैसा कि मान लो आपको कोई काम करना हो तो आप हार्डवेयर से सॉफ्टवेयर को कहेंगे कि मुझे यह काम करना है तो दूसरा हार्डवेयर उसको प्रोसेस करके आउटपुट देता है। यह काम सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही संभव हो पाता है।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में है कन्फ्यूज्ड तो जानें....... 1

सिंपल शब्दों में बोले तो सॉफ्टवेयर का मुख्य कार्य दिये गए डाटा को प्रोसेस कर उससे काम की जानकारियाँ उपलब्ध करवाना है। सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते है – सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर।

सिस्टम सॉफ्टवेयर :-

कंप्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर उन सॉफ्टवेयर को कहा जाता है, जिनका काम कंप्यूटर पर काम करने वाले अन्य सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन के लिए सेवाएं प्रदान करना होता है। ये सॉफ्टवेयर बैकग्राउंड में कार्य करते है।

उदाहरण  : ऑपरेटिंग सिस्टम, कम्प्यूटेशनल विज्ञान सॉफ्टवेयर, खेल इंजन सॉफ्टवेयर, औद्योगिक स्वचालन, एक सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर, यूटिलिटी, डिवाइस ड्राईवर इत्यादि।

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर :-

वे सॉफ्टवेयर जिनके माध्यम से उपयोगकर्ता कंप्यूटर पर विभिन्न कार्य संपन्न करता है, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहलाते है|

जैसे डॉक्यूमेंट बनाना, फोटो एडिट करना, गेम खेलना, संगीत सुनना, वेब ब्राउज़िंग करना – इस प्रकार के कार्यों के लिए उपयोग आने वाले सॉफ्टवेयर “एप्लीकेशन   सॉफ्टवेयर” की श्रेणी में आते है|

कंप्यूटर के हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर की जानकारी :-

कंप्यूटर के हार्डवेयर बनाने के लिए कंपनी में कम जानकार आदमियो को भी रखा जा सकता हैं। लेकिन सॉफ्टवेयर बना रही कंपनी में जिन लोगों को सॉफ्टवेयर की जानकारी है उन्हें को जॉब मिल सकती है।

हार्डवेयर को हम अपनी आंखों से देख सकते हैं लेकिन सॉफ्टवेयर को नहीं देख सकते।

हार्डवेयर को बनाने के लिए हार्डवेयर समान की जरूरत होती है लेकिन सॉफ्टवेयर तो बनाने के लिए सिर्फ कंप्यूटर और प्रोग्राम सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है।

हार्डवेयर के खराब होने के बाद ठीक कराया जा सकता है। लेकिन सॉफ्टवेयर को ठीक कराने के लिए कंप्यूटर को शॉप पर लेकर जाना पड़ता है, हो सकता है की कंप्यूटर में नया सॉफ्टवेयर डालना पड़े।

हार्डवेयर को बनाने के लिए बहुत सारे मशीनों की जरूरत पड़ती है जिसके लिए एक बड़ी कंपनी खोलना बहुत जरूरी है और सॉफ्टवेयर बनाने के लिए सिर्फ कंप्यूटर की जानकारी और सॉफ्टवेयर बनाने की जानकारी होनी चाहिए और इस हिसाब से कोई भी कहीं भी बैठकर सॉफ्टवेयर बना सकता है इसके लिए ज्यादा बड़ी कंपनी होने की जरूरत नहीं है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!