ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

Sunglasses लेने से पहले जरूर ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो आंखें हो सकती हैं खराब!

गर्मी का मौसम आ चुका है ऐसे में तेज धूप से बचने के लिए सनग्लास को पहनते हैंI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सनग्लास यानी धूप का चश्मा पहनने से आंख पर तेज सनलाइट नहीं पड़ती जिससे आप आप धूप में भी आसानी से देख सकते हैंI 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सूरज की आंखों को पराबैंगनी (यूवी) किरणों से और तेज रोशनी को आपकी आंखों तक सीधे पहुंचने से बचाता हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

यूवीए और विशेष रूप से यूवीबी वाली यूवी किरणें आंख की सतह के टिश्यूज, कॉर्निया और लेंस को नुकसान पहुंचाती हैं जिससे समय के साथ आंख और नजर संबंधित कई समस्या हो सकती हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

धूप का चश्मा खरीदते समय, उसके लेवल पर यह जरूर देखें कि वह 100 प्रतिशत यूवी किरणों को रोकता है और उनसे सुरक्षा प्रदान करता हैI 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

100 प्रतिशत यूवी ब्लॉक वाले सनग्लास खरीदें

धूप के चश्मे लेते समय उसके कलर पर न जाएं. गहरे रंग के चश्मे का मतलब ये नहीं होता कि चश्मा जितना गहरा होगा, वह आपकी आखों के लिए उतना ही सुरक्षित होगाI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

कलर पर न जाएँ 

पोलाराइज लेंस पानी या सड़कों जैसी परावर्तक सतहों से रिफ्लेक्ट होने वाली चमक को कम करने के लिए बनाए जाते हैंI वे यूवी प्रोटेक्शन नहीं देते हैं I

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

पोलाराइज लेंस सिर्फ चमक देते हैं 

खरीदते समय sun glass को फ्लैट जगह पर जा कर चेक करें, आपको जगह ऊपर नीचे तो नही दिख रहीI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

फ्लैट जगह पर जा कर चेक करें 

धूप से बचाने के लिए बड़े साइज के सनग्लास लगाना जरूरी है ताकि सूरज से निकलने वाली यूवी किरणें आपकी आखों में जाने से बच पाएं I

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

बड़े साइज के सनग्लास  

लोग मार्केट से सस्ते चश्मे खरीद लेते हैंI ऐसे सनग्लास में सिर्फ गहरे रंग के कांच या प्लास्टिक के लेंस लगे होते हैं जो किसी भी प्रकार से यूवी किरणों से नही बचातीI 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सस्ते चश्मे न ख़रीदें 

चश्मे के लेंसेस को यूवी रेडिएशन से बचाने वाले एंटी-यूवी लेयर के साथ चुनें। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

एंटी-यूवी लेयर 

चश्मे का फिटिंग सही होना चाहिए। चश्मे का नोज़ ब्रिज़ आपकी नाक के हिसाब से ठीक से बैठना चाहिएI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

फिटिंग 

धूप में चश्मा पहनने से पहले चश्मे को साफ करें। धूप में चश्मे के लेंसेस पर धूल, छिद्र, या अन्य किस्म की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सफाई करें