ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सन टैनिंग से हैं परेशान, ये उपाय अपनाएं, चुटकियों में होगी दूर!

भीषण गर्मी पड़ने लगी है और ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं. चुभन वाली धूप और गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

टैनिंग होने पर आपके स्किन में पिगमेंटेशन देखने को मिलता है। इस दौरान मेलेनिन बढ़ जाता है जिसकी वजह से आपकी त्वचा काली हो जाती है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

जिन लोगों को काम पर जाना हैI वे लोग सनस्क्रीन लगाकर बाहर निकलते हैं ताकि टैनिंग से बचा जा सकेI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सनस्क्रीन आपकी त्वचा को त्वचा कैंसर, सनबर्न और समय से पहले बूढ़ा होने से बचाने में मदद कर सकती हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

हमेशा ऐसी सनस्क्रीन चुनें जो SPF 30 या उससे अधिक हो. उसे वॉटर रेजिस्टेंस और ब्रॉड-स्पेक्ट्रम (यूवीए और यूवीबी किरणें) से कवरेज प्रदान करती होI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

1

sunscreen SPF 30

पूरे कपड़े पहनने से आप यूवी रेज के असर से बच सकते हैं। साथ ही इसके लिए आप हल्के रंग के कपड़े पहने I चमकीले या गहरे रंग के कपड़े ना पहनें।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

2

पूरे कपड़े पहने 

चौड़ी-चौड़ी टोपी पहनें, जो चेहरे, गर्दन और कानों के साथ-साथ बालों को भी सूरज की रोशनी से बचाएं। जब आप बाहर हों तो छाता का इस्तेमाल करें।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

3

हैट और गॉगल्स पहनें

बेसन त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद करता है। यह स्किन से डेड सेल्स निकालकर टैन लाइंस को क्लीन करता है। इसमें दूध, दही या गुलाब जल मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

घरेलू उपाय 

खीरे का रस को आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, इसे फेस मास्क बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

4

खीरे का रस 

हल्दी त्वचा में निखार लाने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से सनबर्न और टैनिंग दोनों से राहत मिलती है। इसे आप फेस मास्क में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

5

हल्दी 

टमाटर के रस को आप फेस मास्क बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे टोनर और फेस स्क्रब करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

6

टमाटर का रस 

एक कटोरी में 1/4 कप दूध लें और उसमें एक चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें और स्किन पर इसे लगाएं, ये पेस्ट सन टैन को दूर करने में काफी मददगार होता है 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

7

हल्दी और दूध 

आप एक बाउल में दो चम्मच बेसन लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पैक तैयार करेंI उंगलियों की मदद से हल्दी और बेसन का ये पेस्ट फेस पर लगा लें और सूखने के बाद इसे धो दें I

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

8

हल्दी और बेसन