Parenting Tips: भारतीय पैरेंट्स अक्सर करते हैं ये काम, क्या आप भी हैं उनमे से एक! 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

माता-पिता कि कुछ ऐसी आदतें जो बच्चों के लिए अच्छी साबित नहीं होती हैं I

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

1

तुलना करते रहना 

अपने बच्चे की किसी और के बच्चे से उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर Comparison उसके आत्मविश्वास को खत्म करने का काम करती हैI  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

2

हर बात मानना 

बच्चे  की जिद्द मानना बिना ये देखे कि उसके लिए क्या गलत क्या सही है I

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

3

चिल्लाते रहना  

बच्चे के गलती करने पर चिल्लाना उसका हल नहीं होताI उसके भोले मन पर चोट पंहुचती हैI  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

4

मोबाइल देना 

ज्यादा mobile देखने से बच्चा इसका आदी हो जाता है I बहार की गेम्स खेलने में रूचि नही लेता I 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

5

खुद के काम करना ना सिखाना  

बेटों और बेटियों दोनों को बराबर काम ना सिखाना और उनमें भेदभाव करना गलत परवरिश की निशानी हैI  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

कैसे आप अपने और बच्चे के अन्दर change ला सकते हैं I 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

1

प्रशंसा करें, सजा नहीं 

अपने बच्चों को उनकी मेहनत की प्रशंसा करें। उन्हें इनाम देने के साथ-साथ उनकी गलतियों पर भी ध्यान दें, लेकिन उन्हें अपमानित न करें। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

2

बच्चे के लिए बनें रोल मॉडल

अपने बच्चे के लिए रोल मॉडल या उनके लिए मिसाल बनना। चूंकि बच्चे अपने माता-पिता के व्यवहार का ही अनुसरण करते हैं I 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

3

अपने बच्चों के साथ दोस्ती करें 

उनके साथ समय बिताएं और उन्हें समझाएं कि आप उनके साथ हैं।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

4

अच्छी आदतों में ढालें

अच्छी आदतें उन्हें जीवन में सही दिशा में बढ़ने में मदद करेंगी।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

5

साथ खेलें और उन्हें समय दें:  

उनके साथ खेलने से उनकी शारीरिक और मानसिक विकास में मदद होगी।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

6

उनकी ताकत को खोजें 

बच्चों की ताकत को पहचानें और उन्हें उसमें विकसित होने का मौका दें। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

7

इंटरनेट के इस्तेमाल पर रहे आपकी नजर

इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान भले बच्चा वेबसाइट्स को सर्च करे, मोबाइल फोन में किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करे, चैट करे लेकिन आप जिम्मेदारी से न चुके। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

8

कभी हार न मानें

माता-पिता बनना सौभाग्य है, जो आपको मिला है। सिर्फ परवरिश के कुछ गुर सीखने के साथ ही आप अपने बच्चे और अपनी जिंदगी में अहम बदलाव ला सकते हैं।