एक नई माँ कैसे जाने प्रेग्नेंट हैं या नहीं, ये हैं शुरूआती लक्षण!

जब पीरियड आने में देरी होती है,तो यह आपके गर्भवती होने की उम्‍मीद बढा सकती है।

ऐसे में आप प्रेगनेंसी टेस्‍ट किट से, घर में टेस्ट कर के पता लगा सकती हैं।

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को बीमार जैसा और उल्टी का होना महसूस होता है।

इसे ‘मार्निंग सिकनेस’ के नाम से जाना जाता है। लेकिन ये संकेत दिन या रात किसी भी समय महसूस हो सकते हैं।

प्रेग्नेंसी के दौरान थकावट या कमजोरी होना सामान्य है। खास तौर से शुरुआती 12 हफ्तों में या उसके बाद।

प्रेग्नेंसी की शुरुआत में आपके स्तन बड़े और उनमें कसाव महसूस हो सकता है।

प्रेग्नेंसी के दौरान आपको बार-बार पेशाब जाने की जरूरत महसूस हो सकती है

आपका ब्लड प्रेशर कम हो जाता है, आपको हल्का या चक्कर आ सकता है।

 जो खाना या ड्रिंक्स आपको पहले बहुत अच्छे लगते थे, उनसे अरुचि होने लगी है।

ऐसी ओर जानकारी के लिए जुड़े रहिए zindagiplus.com से!