ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

कम उम्र में नहीं दिखना बूढ़ा तो छोड़ दें ये आदतें, 50 तक दिखेंगे जवान!

खराब लाइफस्टाइल और पोषण की कमी की वजह से कुछ लोग अपनी उम्र से पहले बूढ़े नजर आने लगते हैंI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

रात में पूरी नींद नहीं लेते हैं तो आपकी त्वचा पर जल्दी झुर्रियां पड़ने की संभावना बढ़ सकती हैं।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

1

पर्याप्त नींद न लेना 

आपकी त्वचा ढीली पड़ सकती है और आप कम उम्र में ही बूढ़े दिखने लग सकते हैं। इसलिए भरपूर नींद लेंI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

हेल्थ चेकअप से आपका ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर और अन्य समस्याओं का समय पर पता चलता है और उसका उपचार होता है।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

2

हेल्थ चेकअप समय पर न करवाना 

एक्सरसाइज नहीं करने से भी आप जल्दी बूढ़े होने लगते हैं। त्वचा ढीली होने लगती है।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

एक्सरसाइज नहीं करना 

अपनी डाइट में अधिक से अधिक फल, सब्जियां और ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें। ये एजिंग प्रॉसेस को धीमा करते हैं। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

4

हेल्दी डाइट न लेना 

मेथी, ब्रोकली, पालक,सरसों का साग, हरी सब्जियां एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होती हैं I इनमें विटामिन, फाइबर, आयरन एंटीऑक्सिडेंट त्‍वचा को जवान और कोमल बनाए रखने में मदद करता हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

हरी सब्जी 

बहुत ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट पर निर्भर होना और खुद को सुंदर दिखाने के लिए बार-बार सजना आपको वक्त से पहले बूढ़ा कर सकता हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

ब्यूटी प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल 

चिंता तनाव और अवसाद आपको वक्त से पहले बूढ़ा बना सकते हैं, ज्यादा समय तक जवान रहना है तो खुद को तनाव से दूर रखें, खुश रहने की कोशिश करेंI 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

चिंता, तनाव और अवसाद  

सोडा, प्रोसेस्ड फूड और फैटी फूट जैसी चीजें हमारी डाइट में शामिल हो चुकी हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

8

जंक फूड और सोडा 

स्मोकिंग करने से व्यक्ति उम्र से पहले बुढ़ा नज़र आने लगता है और इसका प्रभाव लंग्स पर पड़ता है  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

9

स्मोकिंग 

अपनी डाइट में सैल्मन या सार्डिन फिश को शामिल करेंI नट्स और चिया सीड्स भी खा सकते हैंI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

10

सैल्मन या सार्डिन फिश  

30 की उम्र के बाद हड्डियां थोड़ी कमजोर होनी शुरू हो जाती हैंI इस उम्र में हाई कैल्शियम फ़ूड जैसे दूध, दही, पनीर, ब्रोकोली, पालक, केला  और बादाम खाना चाहिएI  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

11

कैल्शियम युक्त आहार लें