ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

गर्मी में पिएं सौंफ का पानी, सेहत को मिलेंगे, बेमिसाल फायदे!

गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए कई तरह की ड्रिंक्स मिलते हैं, जो कि हैल्दी ड्रिंक बहुत कम पाया जाता हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सौंफ का पानी या सौंफ को मिसरी के साथ खाने से पेट को काफी फायदा पहुंचता है क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है I

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सौफ में जिंक, फॉस्फोरस, सेलेनियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करते हैं।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

कई बार गर्मी में गैस, अपच, एसिडिटी और कब्ज की परेशानी हो जाती है। ऐसे में सौंफ का पानी पीने से ये परेशानियां दूर होती है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

1

पाचन रहेगा दुरुस्त 

गर्मी में सौंफ के पानी पीने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आसानी से दूर हो जाती है। इस पानी में भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

2

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या

पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और शरीर से विषैले पदार्थ भी आसानी से बाहर निकलते है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

3

शरीर को डिटॉक्स करे 

हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा भी कम होता है। सौंफ का पानी दिल को हेल्दी रखता है और बीमारियों से भी शरीर को बचाता है।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

4

कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करे

सौंफ का पानी बनाने के लिए रात में एक चम्मच सौंफ को एक गिलास पानी में डालकर रख दें I अब इस पानी को सुबह छानकर पी लेंI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सौंफ का पानी कैसे बनाएं 

5

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

6

सौंफ का पानी पीने के नुकसान 

अगर आप कोई भी चीज का इस्तेमाल हद से ज्यादा करते हैं तो नुक्सान होना लाजमी हैI 

प्रेग्नेंट महिला इसका ज्यादा इस्तेमाल न करें, नही तो नुकसान पहुंचा सकती हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

7

प्रेग्नेंट महिला के लिए 

किसी व्यक्ति को सौंफ और सौंफ की पानी से एलर्जी है तो उन्हें नहीं खाना चाहिएI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

8

एलर्जी 

जिन लोगों को बड़ी बिमारी है जैसे कैंसर, टीबी की दवा खा रहे हैं, उन्हें सौंफ का पानी नहीं पीना चाहिएI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

9

कुछ बिमारी होने पर न पिएं