ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

कुछ देर जमीन पर ऐसे बैठे, शरीर के कोने-कोने में पहुंचेंगे ये फायदे

कुर्सी पर बैठने की तुलना में फर्श पर बैठना स्वास्थ्य के लिए अधिक फायदेमंद हैI खाने, पढ़ने और व्यायाम करते समय फर्श पर बैठना बिल्कुल सही होता हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

1

कम्फर्ट जोन से थोड़ा निकलें 

रोजाना जमीन पर बैठना एक तरह का व्यायाम है और नियमित रूप से इसकी प्रैक्टिस करने से मन में positivity का संचार होता है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

2

मन में positivity लाएं 

नियमित रूप से इसकी प्रैक्टिस करने से बॉडी में लचीलापन रहता है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

3

बॉडी में लचीलापन लाए

यदि आपके पीठ में दर्द है तो जमीन पर बैठने से आपकी दर्द की शिकायत कम हो जाएगी I

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

4

पीठ दर्द के लिए फायदेमंद 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

5

रीढ़ की हड्डी के लिए सेहतमंद 

रीढ़ की हड्डी का हेल्दी होना स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी हैI इसे सुनिश्चित करने के लिए खराब मुद्रा, आगे की ओर झुक कर बैठने से बचना बहुत जरूरी होता हैI 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

6

आलथी-पालथी 

जमीन पर आलथी-पालथी मारकर बैठने से कुल्हे की मांसपेशियां मजबूत होती हैं I हिप मसल्स कमजोर होने पर चलने, ठहरने और संतुलन में निगेटिव असर पड़ता हैI ऐसे में जमीन पर बैठने से इसका फायदा मिल सकता  है 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

7

बॉडी पोश्चर 

जिन लोगों का बॉडी पोश्चर सही नही होता है जमीन पर बैठने से सुधर जाता है I

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

8

पर्सनैलिटी खिल जाती है

अगर हर दिन 15 मिनट ही जमीन पर बैठा जाए तो इससे आपके बॉडी पॉइश्चर में सुधार आता हैI पर्सनैलिटी खिलती है और आप हेल्दी बनते हैंI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

9

अगर आपका मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है या किसी चीज में दिमाग नहीं काम कर रहा तो जमीन पर बैठने की आदत डालनी चाहिएI

दिमाग को एकाग्र करे

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

10

इन लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

11

यदि आपके घुटनों में दर्द है, तो इन्हें ज़मीन पर मोड़कर न बैठें। पैरों को फैलाकर बैठने की कोशिश करें।  

घुटनों में दर्द 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

12

जो लोग लंबे समय तक कुर्सी पर बैठते हैं, उन्हें स्लिप डिस्क और पीठ के निचले हिस्से में दर्द जैसी समस्याएं होती हैं। 

लम्बे समय तक कुर्सी पर न बैठे