ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

क्या आप भी हैं लीची खाने के शौक़ीन, तो जान लीजिए किन लोगों को नही करना चाहिए इसका सेवन!  

लीची गर्मियों के खास फलों में से एक हैI गर्मियों में लीची के खाने से शरीर को कई समस्याओं से बचाया जा सकता हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

लीची ना सिर्फ डिहाइड्रेशन से बचाती हैI बल्कि इसके सेवन से इम्यूनिटी को भी मजबूत किया जा सकता हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

इम्यूनिटी को करे मजबूत 

1

लीची को पानी का अच्छा सोर्स माना जाता हैI इसलिए गर्मियों में इसका सेवन काफी अच्छा और फायदेमंद होता हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

2

डिहाइड्रेशन से बचाव 

लीची में एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कि फ्लावोनॉयड्स और पोलिफेनोल्स होते हैं, जो रोगों से लड़ने में मदद कर सकते हैंI 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

3

रोगों से बचाव 

लीची में विटामिन बी के अनेक अनुभाग होते हैं, जैसे कि विटामिन बी-6 और फोलेट, जो स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

4

विटामिन बी कम्प्लेक्स 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

लीची खाना नुकसानदायक भी 

अगर ज्यादा मात्रा में खा लिया जाए तो इससे शरीर में ब्लड प्रेशर कम हो सकता है।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

5

लो ब्लड प्रेशर 

लीची का अर्क ब्लड शुगर के स्तर को कम कर सकता है। यदि आपको डायबिटीज है और लीची खा रहे हैं तो  लगातार ब्लड शुगर मॉनिटर करते रहे।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

6

डायबिटीज 

एलर्जी के लक्षणों में त्वचा में खुजली, चुम्बन, चुभन, त्वचा की लालिमा, या अन्य त्वचा संक्रमण की समस्याएं हो सकती हैं।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

7

एलर्जी