Google/Gmail के निष्क्रिय खातों को दिसंबर २०२३ से मिटाना/हटाना शुरू करेगा, जानिए क्या है मापदंड 

कुछ समय पहले ही ये घोषणा की गई थी कि जो खाते २ साल से अधिक समय से खोले नहीं गए हैं उन्हें हटाया जाएगा !

इसमें गूगल ड्राइव, केलिन्डर और वीडियोस भी शामिल हैं,  मतलब पूरा अकाउंट ही हो गया 

बंद खातों को नोटिफिकेशन्स उनके रिकवरी इमेल्स id पर भी भेजे जायेंगे और उन्हें दुबारा चलने के लिए कहा जायेगा 

जो खाते बनने के बाद खभी उपयोग नहीं हुए उन्हें सीधा भी बंद कर सकते हैं!

इन खातों  बंद करने के पीछे सुरक्षा कारण का हवाला दिया हैं, इनमे कोई संदिग्ध कोड या ऐसे डाटा हो सकते हैं जो हानिकारक हों 

ये खाते आसान पासवर्ड वाले हो सकते हैं जिन्हे आज हैक करना आसान हो और किसी की व्यक्तिगत जानकारी लीक हो सकती है या गैरकानूनी गतिविधि की जा सकती है !

हैक का ख़तरा 

कुछ समय पहले Elon Musk ने ट्विटर/X  के लिए ऐसी ही घोषणा की 

गूगल के इस विषय की पूरी जानकारी और उपाय के लिए ये पोस्ट देखें