सर्दियों में ऐसा क्या खाएं कमजोरी हो दूर, शरीर हो तंदरुस्त! 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सर्दियों में ठंड के कारण शरीर को गर्म रखने की आवश्यकता होती है। इस मौसम में शरीर में कमजोरी और थकान भी महसूस हो सकती है।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

ऐसे में सुबह खाली पेट कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जो शरीर को गर्म रखें और कमजोरी को दूर करें। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

गुनगुना पानी और शहद एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है जो शरीर को गर्म रखने और कमजोरी को दूर करने में मदद करता है। गुनगुने पानी में 1 चम्मच शहद मिलाकर सुबह खाली पेट पीना चाहिए। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

1

गुनगुना पानी और शहद 

भीगे हुए बादाम में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं। ये शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं और कमजोरी को दूर करते हैं। सुबह खाली पेट 5-6 भीगे हुए बादाम खा सकते हैं। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

2

भीगे हुए बादाम 

ओटमील एक हेल्दी और पौष्टिक नाश्ता है जो शरीर को गर्म रखने और कमजोरी को दूर करने में मदद करता है। ओटमील में दूध, शहद, मेवे और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर खा सकते हैं। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

3

ओटमील 

भीगे हुए अखरोट भी बादाम की तरह ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। ये शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं और कमजोरी को दूर करते हैं। सुबह खाली पेट 5-6 भीगे हुए अखरोट खा सकते हैं। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

4

भीगे हुए अखरोट

दलिया कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, फोलेट, जिंक, पोटेशियम, थायमिन और कई प्रकार के मिनरल्स और विटामिंस का स्रोत है। दलिया को ब्रेकफास्ट से आपको पूरा दिन एनर्जी मिलेगी। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

5

दलिया 

मखाने में फैट और कैलोरी की मात्रा कम और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता हैI मखाने  को दूध में मिलाकर पीने से एनीमिया की समस्या को दूर किया जा सकता हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

खाएं मखाने 

सर्दियों में इन पौष्दिक आहार को जरुर करें अपने भोजन में शामिलI हड्डियों के लिए फायदेमंद, इम्यूनिटी को करे बूस्ट, वजन को करे कम और खून की कमी करे दूरI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

7

सूजी का हलवा 

खाने से पहले रात में 8-10 घंटे के लिए इसे भिगोकर रख देंI खजूर में कई तरह के पौषक तत्व होते हैंI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

8

खजूर 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

अगली स्टोरी देखें