प्रेगनेंसी के तीसरे महीने के लक्षण, सावधानी और डॉक्टरी जांच!

प्रेगनेंसी के तीसरे महीने में  गर्भपात या दूसरी अन्य समस्याओं का खतरा कम हो जाता है।

गर्भावस्था के तीसरे महीने के कुछ लक्षण, पहले दो महीने की तरह ही रहते हैं।

थकान,पीठ दर्द और पेट दर्द,पैरों में ऐंठन और स्वभाव में बदलाव।

स्ट्रेच मार्क्स दिखाई देना, सुखी त्वचा और खुजली होना,पेट पर काली लकीर उभर आना।

गर्भावस्था के तीसरे महीने में क्या खाएं?

विटामिन-6,आयरन और फोलेट-  जैसे अंडे, हरी पत्तेदार सब्जियां,संतरा,ब्रोकली आदि अपने खान-पान में शामिल करें।

ताजे फलों का रस, कार्बोहाइड्रेट के लिए चावल ,आलू और डेयरी उत्पाद दूध, दही, पनीर व घी आदि का सेवन करें। 

गर्भावस्था के तीसरे महीने के दौरान डॉक्टरी जांच।

 हाथ व पैरों में सूजन है, तो उसके लिए फ्लूइड रिटेंशन टेस्ट किया जाता है।

शुगर और प्रोटीन स्तर की जांच के लिए यूरिन टेस्ट और आरएच फैक्टर की जांच के लिए ब्लड टेस्ट।

ऐसी और जानकारी के लिए जुड़े रहिए zindagiplus.com पर !