बच्चों को खाने से है एलर्जी, तो इस तरह पहचाने-ये हैं लक्षण !

एलर्जी क्या होती है?

जब बच्चा कोई नया भोजन लेता है, तो कुछ स्थितियों में उसका शरीर भी प्रतिक्रिया कर देता है।

बच्चे में फूड एलर्जी के लक्षण क्या क्या हो सकते हैं ?

पेट दर्द, उल्‍टी, ऐंठन, दस्‍त, खुजली वाले रैशेज, सांस लेने में दिक्‍कत, सांस लेते समय घरघराहट की आवाज, दस्त, कब्ज,  मल में खून आना, होंठ-ज़ुबान और चेहरे पर हल्की सूजन, आँखों में हल्की लाली और पानी आना, छींके आना और नाक से पानी आना, छींक और खांसी का एकसाथ आना।

फूड एलर्जी से बच्चे को कैसे बचाया जा सकता है

 पहले छ: महीने तक केवल स्तनपान ही करवाएँ। ठोस आहार बिल्कुल भी न दें।

छोटे बच्चे को किसी नए आहार का स्वाद देने से पहले “तीन दिन वाले नियम” का पालन करें।यानि 72 घण्टे तक नई चीज खाने को न दें।

 अगर आप बच्चे को अधिक समय तक स्तनपान करवातीं हैी इससे बच्चे में एलर्जी होने की संभावना न्यूनतम हो जाती है।

ऐसी ओर जानकारी के लिए जुड़े रहिए zindagiplus.com से