कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम!

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

शुक्रवार का दिन हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन, समृद्धि और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सफेद या लाल रंग के वस्त्र पहनें।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

1

सफ़ेद या लाल रंग पहने

शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें। इसके बाद मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर के सामने बैठकर उनकी विधिवत पूजा करें। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

2

स्वच्छ होकर पूजा करें

पूजा में उन्हें लाल फूल, अक्षत, लाल चंदन, सिंदूर, सुपारी, इलायची, लौंग आदि अर्पित करें। पूजा के बाद मां लक्ष्मी की आरती करें और उनसे कर्ज से मुक्ति की प्रार्थना करें। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

कर्ज से मुक्ति की प्रार्थना करें।  

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंत्र "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं नमः" का जाप करें। यह मंत्र कर्ज से मुक्ति दिलाने में बहुत कारगर है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

इस मंत्र का जाप करेंI 

मां लक्ष्मी की पूजा करते समय ध्यान रखें कि आपका मन शांत और शुद्ध हो। मां लक्ष्मी को अर्पित करने वाले सभी पदार्थ स्वच्छ और पवित्र हों।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

5

प्रसाद रुपी खीर करें अर्पण 

शुक्रवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन, वस्त्र, फल, फूल, पैसे आदि दान करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और कर्ज से मुक्ति मिलती है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

6

भोजन  और वस्त्र दान करेंI

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की आराधना करें। इसके लिए आप मां लक्ष्मी की साधना कर सकते हैं या किसी योग्य साधक से मां लक्ष्मी की आराधना करवा सकते हैं। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

7

कर्ज मुक्ति के लिए आराधना करवाएंI

 मां लक्ष्मी की पूजा करते समय ध्यान रखें कि आपका मन शांत और शुद्ध हो।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

8

मन शांत और शुद्धI