ऐसे बनाएं घर पर हर्बल हेयर मास्क और बालों को दें नेचुरल शाइनी लुक !

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

आपके बालों को कैसे फायदा पहुंचाता है, हर्बल हेयर मास्क, जानिए 

ALL PICS CREDIT: UNSPLASH/AUTHORS

एक पका हुआ केला लें और इसे दरदरा मैश कर लें। इसमें 4-5 क्यूब पके हुए पपीते के डालें और गूदे के साथ मैश करें। इसमें 2 चम्मच शहद डालें और इन सबको अच्छी तरह से मिलाकर स्मूदी बना लें। इसे पूरे बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें। अब बालों को कैप से कवर कर लें। थोड़ी देर बाद बालों को गुनगुने पानी से धोकर बाद में शैंपू कर लें। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

1

बालों की चमक लौटाए: 

हेयर मास्क लगाने से बाल पहले से ज्यादा मुलायम और चिकने दिखते हैं। 

ALL PICS CREDIT: UNSPLASH/AUTHORS

हेयर मास्क बालों के लिए बहुत जरूरी है ये आपके बालों को डीप कंडीशनिंग करता है, बालों को पोषण देता है, बालों को स्मूद और शाइनी बनाता है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल, 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल और 5-7 बूंद रोज़मेरी तेल मिलाएं।आपके बाल में पूरी तरह से मास्क लग जाए, तो इसे शॉवर कैप से ढक लें या गर्म तौलिये में लपेट लें। जिससे मास्क आपके बालों में प्रभावी ढंग से प्रवेश कर सके। हेयर मास्क को लगभग 30 मिनट से 1 घंटे के लिए लगा रहने दें फिर गुनगुने पानी और शैम्ताूसे धो लें ।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

2

बालों की डीप कंडीशनिंग

हेयर मास्क में ऐसे तत्व होते हैं जो आपके स्कैल्प को लाभ पहुंचाते हैं। बालों को  रुखेपन से बचाता हैI

ALL PICS CREDIT: UNSPLASH/AUTHORS

हेयर पैक बनाने के लिए दो पके केले और दो बड़ा चम्मच शहद लें। केलों को अच्छी तरह से मसलकर इसमें शहद मिलाएं और इतना फेटें ताकि इसमें कोई गुठली ना रह जाए। इस मिश्रण को थोड़े नम बालों पर लगाएं और शॉवर कैप से ढंक दें। आधे घंटे बाद इसे धो लें। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

3

बालों में ड्रायनेस कम करे 

हेयर पैक बनाने के लिए एक पके हुए केले को मैश कर लें। इसमें 4-5 चम्मच दही और 1 से 2 चम्मच शहद मिलाएं। चिकना होने तक इन तीनों सामग्री को ब्लेंड करें। अब इस तैयार मास्क को अपने बालों की जड़ों पर लगाएं। 25-30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर शैंपू से धो लें। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

4

डैंड्रफ से छुटकारा  

हेयर मास्क आपके बालों को अत्यधिक नमी और हाइड्रेशन देता है। 

ALL PICS CREDIT: UNSPLASH/AUTHORS

दो पके हुए केले लें और इसमें एक अंडा डाल दें। दो चम्मच शहद डालें और चिकना करने के लिए इस मिश्रण को बीट करें।अब  इसे बालों पर अप्लाई करें। 20 मिनट के लिए इसे रहने दें और फिर शैंपू से धो लें। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

5

ड्राई हेयर को करे मॉइश्चराइज

ALL PICS CREDIT: UNSPLASH/AUTHORS

अगली स्टोरी देखें