क्या है मोशन सिकनेस क्या आपको भी होती है सफर के वक्त ये परेशानी?

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सफर मे उल्टी आने को मोशन सिकनेस कहा जाता हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

अधिकतर लोगों को घूमना-फिरना काफी ज्यादा पसंद होता है, लेकिन इस दौरान होने वाली परेशानियों की वजह से हम में से कई लोग ट्रिप पर जाना पसंद नहीं करते हैं। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सफर के दौरान उल्टी की आदत ज्यादातर बच्चों को होती है लेकिन कुछ बड़ों में भी यह आदत रहती हैI 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

आपमें से किसी को भी उल्टी की समस्या है तो कुछ दवाई आपको साथ में जरूर रखनी चाहिए. वरना सफर का मजा किरकिरा हो जाता हैI 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

कार या बस में सबसे आगे की सीट पर बैठेंI सफर के दौरान खुद को किसी न किसी चीज में व्यस्त रखेंI 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सफर में उल्टी से बचने के उपाय 

बोट में जा रहे हैं, तो मध्य में बैठें और ट्रेन में हैं, तो अपने मुंह को हमेशा आगे की ओर यानी जिस तरफ ट्रेन जा रही है, उसी तरफ रखेंI 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सफर से तुरंत पहले भोजन न करेंI अपने मूड को हमेशा अलग दिशा में बनाए रखेंI किसी से बातें करते रहें या म्यूजिक सुनें I 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सफर में जब भी आपको मोशन सिकनेस के लक्षण महसूस हो, तो नींबू आपके लिए कारगर हो सकता है। आप नींबू का पानी भी तैयार करके पी सकते हैं। इससे आपका शरीर हाइड्रेट भी रहेगा। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

मोशन सिकनेस के दौरान आप संतरे की टॉफ़ी भी मुंह में डालकर चूस सकते हैं I इससे काफी राहत मिलती हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

आप सफर के दौरान लौंग और इलायची जरूर रखें, जब भी उल्टी का मन करे तो इसे मुंह में रख लेंI 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

अगली स्टोरी देखें