अगर आप भी जानते हैं ये तरीके तो आप सच्चे दोस्त और दुश्मन  को पहचानने में नही खाएंगे धोखा !

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

जीवन में मित्र को रिश्तेदारों से भी करीबी माना जाता है और अगर मित्र ही आपका नुकसान पहुंचाने की मंशा रखता हो तो वो दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक हो जाता हैI 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

बचपन से लेकर बुढ़ापे तक हम जिंदगी के हर पड़ाव में दोस्त बनाते हैं, ताकि मुसीबत आने पर वो इंसान काम आ सके  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

अगर आपका कोई दोस्त आपके सामने मीठी बातें बोलता है, लेकिन आपकी  पीठ पीछे खराब इमेज बनाता है, तो जरूर कुछ गलत है।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

1

मीठा बोलने वालों से सतर्क रहिए 

एक अच्छा दोस्त आपके लिए खुश होगा और आपको आसमान तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करेगा।   

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

2

कामयाबी से नही जलते 

अगर आपके दोस्त हमेशा आपकी राय को सुने बिना खारिज करते रहते हैं और आपको बोलने नहीं देते, तो इसका मतलब ये है कि उन्होंने आपके बारे में पहले से ही एक धारणा बना ली है और वो आपके विचारों को अहमियत ही नहीं देते। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

3

आपकी राय को ख़ारिज करते हैं 

जब भी आप एक नए रिश्ते, सैलरी बढ़ने या नई नौकरी को लेकर एक्साइटेड होते हैं, तो कोई दोस्त आपका मूड खराब करने लगता है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

4

ख़ुशी में शामिल हैं या नही  

जब आपके दोस्त में छुपे दुश्मन का झूठ आपके लिए किसी भी तरह से नुकसानदेह होता है, तो ये दोस्ती के लिए अच्छा संकेत नहीं है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

5

झूठ नुकसानदायक होता है 

अगर आपका कोई दोस्त हमेशा आपको दूसरों के सामने नीचा दिखाता है और आपकी बराबरी दूसरों से करता है, तो संभलने का वक्त आ गया है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

6

नीचा दिखाना 

जब आप किसी को भरोसे में लेकर कुछ बताते हैं और वो इसे गॉसिप के रूप में दूसरों तक पहुंचाता है, तो ऐसे इंसान से सावधान रहें । 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

7

बातों को दूसरों तक पहुँचाना 

अगर वो आपकी ज़िंदगी में मौजूद दूसरे लोगों से जलन महसूस करता हैं, तो ये कोई नॉर्मल बात नहीं है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

8

आपके दोस्तों से जलन 

आपका दोस्त मुसीबत आने पर साथ छोड़ देता है या बहाने बनाने लगता है, तो ऐसी फ्रेंडशिप का कोई मतलब नहीं हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

9

मुसीबत में साथ छोड़ने वाला 

अगर आप अपनी लाइफ में तरक्की करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों और दोस्तों से मीलों की दूरी बना लें जो हमेशा नेगेटिव बातें करते हैं 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

10

नेगेटिव विचार रखने वाला दोस्त 

दोस्त ही दुश्मन बन जाता है जब उसके तन मन में स्वार्थ घर कर जाता है और दुश्मन से दस कदम दूर रहना बहुत जरूरी है अगर आप इतनी चीजों पर परख रखते हैं तो दोस्त और दुश्मन से कभी धोखा खा नहीं सकते हैं 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

11

दोस्त ही बन जाता है दुश्मन 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

अगली स्टोरी देखें