सर्दियों में इन गलतियों की वजह से लगती है कार में आग, जानें कैसे करें बचाव!

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

लोग कार को अपने अनुसार चेंज करने के लिए उसके कंपनी फिटेड एक्सेसरीज के साथ छेड़छाड़ करते हैंI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

1

एक्सेसरीज के साथ छेड़छाड़ 

इससे गाड़ी के वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

कुछ प्रमुख कारण इंजन की ओवर हीटिंग, फ्यूल का लीक हो जाना या गाड़ी के वायरिंग में कोई दिक्कत होना होता हैI इस लिए कार में की वायरिंग पर मानक से अधिक एसेसीरीज लगवाकर उस पर लोड नहीं देना चाहिए।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

यदि आप एक सीएनजी कार चलाते हैं तो आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत होती है, क्योंकि सीएनजी कारों में आग लगने की संभावना अधिक होती है. साथ ही ऐसी गाड़ियों के सभी पुर्जों को समय समय पर जरूर चेक करवाते रहना चाहिएI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

2

सीएनजी कार चलाते हैं तो हो जाएँ सावधानI

गाड़ी की सीएनजी किट के सिलिंडर की पांच साल में हाइड्रो टेस्टिंग करानी चाहिए। इससे सिलिंडर की क्षमता का पता चल जाता है।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सीएनजी फिटेड गाड़ियों में उसकी वायरिंग को प्रापर चेक करते रहना चाहिए। खासकर इसके तीन प्वाइंट की चेकिंग करनी चाहिए एक तो सिलिंडर के पास नाब, दूसरा पाइप फिटिंग के पास नट बोल्ट और तीसरा सेफ्टी वाल के पास देखते रहना चाहिए कि कहीं लीकेज तो नहीं है।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

कार में फायर एस्टिंगुशर अवश्य रखें और अच्छी कंपनी का लें। रखने से पहले उसे आपरेट करना भी आपको आना चाहिए।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

3

फायर एस्टिंगुशर जरुर रखें

चलती कार और खिड़की बंद गाड़ी में एरोसोल परफ्यूम का इस्तेमाल न करें। क्योंकि यह तीब्र ज्वलनशील होता है। इसके स्प्रे के दौरान अगर कार में बैठे किसी अन्य व्यक्ति ने अथवा थोड़ी देर बाद ही सिगरेट अथवा लाइटर जलाया तो तुरंत आग लग सकती है।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

4

परफ्यूम का इस्तेमाल न करें 

कभी कभार आग लगने के बाद कार और सीट बेल्ट एकाएक लॉक हो जाती है। ऐसी स्थित में कार में बैठे लोगों का बाहर निकलना संभव नहीं हो पाता है।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

ऐसी आकस्मिक घटना होने पर कैंची से सीट बेल्ट तत्काल काटी जा सके और हथौड़े से शीशा तोड़कर बाहर निकल सकें।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

5

कैंची, चाकू और हथोडा रखें जरुर

इन छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर बड़े बड़े कार हादसों से बचा जा सकता हैI