प्रेगनेंसी के सातवें महीने में लक्षण, बच्चे का विकास और शारीरिक बदलाव!

प्रेगनेंसी की इस अवस्था में आप ब्रेक्सटन हिक्स अनुभव कर सकती हैं यानि लेबर पेन  जो थोड़े समय के लिए होता है।

आपके यूरिनरी ब्लैडर और पैरों पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है। इस वजह से आपको बार बार पेशाब लगता है और चलने में परेशानी हो सकती है।

खाना हजम न होना, ऐसे में एक बार में न खा कर थोड़े थोड़े देर बाद के अन्तराल पर खाएं 

प्रेगनेंसी के शुरूआती महीनों में भी योनि से स्राव होता है जिसका मकसद संक्रमण को गर्भ में जाने से रोकना होता है।

प्रेगनेंसी के 24 से 28 सप्ताह के दौरान योनि से रिसाव होना आम बात है लेकिन अगर इससे दुर्गंध आए तो आपको अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए।

इस दौरान आपके स्तनों से भी रिसाव हो सकता है जो की सामान्य लक्षणों में से एक है।

ओमेगा 3 फैटी एसिड आपके शिशु के संज्ञानात्मक और दृष्टि कौशल का विकास प्रक्रिया के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

अंडा, मछली, अलसी, अखरोट, खोआ, पालक आदि ओमेगा 3 फैटी एसिड के अच्छे स्रोत हैं।

शिशु के दिल की धड़कन की जांच के लिए फीटल हार्ट रेट मॉनिटरिंग, आपका रक्त संचार, गर्भाशय का आकार व किसी तरह का संक्रमण पता लगाने के लिए पेशाब की जांच की जाती है।

ऐसी ओर जानकारी के लिए जुड़े रहिए zindagiplus.com पर!