सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सर्दी के मौसम में शरीर को स्वस्थ और रोग मुक्त रखने के लिए पत्तों की औषधि का सेवन करना बहुत जरूरी है। पत्ते प्राकृतिक रूप से कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं जो शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

तुलसी में एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, और अन्य वायरल संक्रमणों से बचाने में मदद करते हैं।  

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

1

तुलसी के पत्ते

याद्दाश्त में सुधार, चिंता में कमी और यहां तक कि मिर्गी का इलाज करने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा, यह मेंटल हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए भी जाना जाता है 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

ब्राह्मी 

2

आंवले के पत्ते विटामिन C का एक उत्कृष्ट स्रोत हैं, जो सर्दियों में सर्दी और खांसी से बचाने में मदद करता है। आंवले के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

आंवला के पत्ते 

3

गिलोय के पत्ते एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं। ये पत्ते सर्दी, खांसी, जुकाम, और अन्य वायरल संक्रमणों से बचाने में मदद करते हैं। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

गिलोय के पत्ते 

4

नीम के पत्ते एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होते हैं। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

नीम के पत्ते 

मेथी के पत्तों को डाइट में शामिल करने से पाचन तंत्र सही बना रहता हैI शरीर में आयरन की कमी नहीं होती हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

मेथी के पत्ते 

6

डायबिटीज जैसी गंभीर समस्या में सदाबहार की पत्तियों को रामबाण माना जाता है। इसके अलावा मलेरिया, गले में खराश और ल्यूकोमिया की समस्या में इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

सदाबहार के पत्ते 

7

अगर आप तनाव में हैं तो आप सादा या मीठा पान खा सकती हैं। इसके फेनोलिक कम्पाउंड आपका मूड बूस्ट करने में मदद करेगा।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

पान के पत्ते 

8

धनिया के पत्तों को भूख बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है और साथ ही यह पाचन से जुड़ी समस्याओं में भी मदद करता है 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

धनिया के पत्ते 

9

पुदीना के इस्तेमाल से पाचन से संबंधित हर तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैंI चेहरे को मिलती है ताजगी, एलर्जी करता है दूर I 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

पुदीना के पत्ते 

10

पालक बीटा कैरोटीन और  विटामिन-सी से समृद्ध होता है और ये दोनों पोषक तत्व विकसित हो रही कैंसर कोशिकाओं से सुरक्षा प्रदान कर सकते है। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

पालक 

11