fbpx
बरसात के मच्चर

जानिये… बरसात के मौसम में घरेलू नुस्खों से कैसे पायें मच्छरों से छुटकारा…………

बरसात के मौसम में मच्छरों का आतंक : मच्छर मनुष्य के जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा है। आमतौर पर ये ठहरे हुए पानी,कूड़े के ढेर में पनपते है। मच्छरों का काटना न सिर्फ बहुत ही सताने और परेशान करने वाला होता है,

ये मलेरिया, चिकुनगुनिया और डेंगू जैसे घातक बिमारियों के भी कारण बन सकते है। वैसे तो ये हर मौसम में परेशान  करते है, पर मानसून के आने पर इनकी तादाद बढ़ जाती है। ऐसे में खुद को बचाना बहुत ही जरुरी हो जाता है।

इनसे बचने के लिए बाजार में कई प्रोडक्ट उपलब्ध है ,पर इनमे हानिकारक रसायन के कारण ये हमारे लिए सुरक्षित नही है,ऐसे में परिवार को मच्छरों से बचाऐ रखने के लिए उपाय करना आवश्यक हो जाता है।

कुछ घरेलू नुस्खे जो मच्छरों को रखें आपसे दूर :

नीम तेल : नीम का तेल मच्छरों को आपसे दूर रखने में कारगर हो सकता है, इसे नारियल के तेल के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर प्रयोग किया जा सकता है। नारियल और नीम के तेल का दिया जलाकर भी इसका प्रयोग किया जा सकता है।

नींबू नीलगिरी का तेल : ये तेल भी मच्छरों और अन्य कीट जीवों को दूर रखने के लिए जाना जाता है।

मच्छरों को दूर भगाने वाले पौधे : इन पौधों को घर में लगाना मच्छरों से बचाव का एक और प्राकृतिक उपाय हो सकता है।  ये पौधे है नींबू, कटनीप, मेरीगोल्ड, तुलसी, लैवेंडर, पुदीना, लहसुन, गेंदा और मेंहदी।

 अजवायन पाउडर : कुछ प्रयोगों में अजवायन का पाउडर मच्छरों कारगर सिद्ध हुआ है, इसलिए यदि आपको किसी स्थान पर ज्यादा मच्छर होने का अंदेशा है, वहां पर अजवायन पाउडर का छिड़काव कर सकते है।

मच्छरों से बचाव के लिए आप इन बातों का भी जरुर ध्यान रखें:

रात को सोते समय अपनी त्वचा पर सरसों का तेल लगायें।

मच्छरदानी लगा कर सोयें।

नीम की पत्तियों का धुआं करने से भी मच्छरों  को भगाया जा सकता है ।

घर के आस पास या अंदर कहीं पानी जमा न होने दें।

खुला पानी ढक कर रखें।

घर की खिडकियों पर जाली लगवा कर रखें जिससे मच्छर घर में आसानी से प्रवेश न कर सके।

लंबी बांह वाले और शरीर को अधिक से अधिक ढकने वाले कपड़े पहने और बच्चों को पहनाएं ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

वजन को लेकर न हो परेशान, अपनाएं ये टिप्स ! अपने त्वचा और होंठ की करें ऐसी देखभाल ज्यादातर लोगों को नहीं पता अपने बालों के रख-रखाव से जुड़े ये टिप्स! जब बच्चे दूध पीने में करें आनाकानी, अपनाएं ये तरीके! लहसुन खाओ, रोग भगाओ क्या आपकी रात भी करवटें बदलते हुए कटती हैं तो न हो परेशान, अपनाएं ये नुस्खें ! नाशपाती खाने के क्या होते हैं फायदे!