fbpx
Jio Prepaid Postpaid

कहीं आपका JIO कनेक्शन पोस्टपेड तो नहीं? क्या आपको भरना होगा बिल? जानें

[nextpage title=”Jio ka offer” ]ये सवाल सुना कर शायद आप हैरान हुए होंगे कि आपकी जिओ सिम “Prepaid” है या “PostPaid”, आपने शायद इस बारे में सोचा ही नहीं ! जिओ ने ग्राहकों में पैठ बनाने के लिए जो फ्री सेवा ऑफर दिया उसके तहत लोगों में जिओ सिम लेने की होड़ लग गयी ! फ्री वेलकम ऑफर के तहत रिलायंस जियो 31 मार्च तक फ्री अनलिमिटेड HD वॉइस, जियो नेट वाईफाई, डाटा, HD वीडियो, SMS, जियो ऐप्स जैसी सुविधाएं अपने ग्राहकों को दे रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि रिलायंस ने अपने जियो की 4G सेवा, प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों विकल्पों में दे रहा है?

myjio

[/nextpage][nextpage title=”Prepaid ya Postpaid” ]इसलिए जैसे ही कंपनी की फ्री सेवाएं खत्म हो जाएंगी वैसे ही इसके पोस्टपेड ग्राहकों को बिल आने शुरू हो जाएंगे। इसलिए आपको यहां बताना जरुरी है कि आप कैसे पता लगा सकते है आपका जियो सिम प्रीपेड है या पोस्टपेड। आइये हम पता लगायें आपका जिओ सिम प्रीपेड है या पोस्टपेड :

१) सबसे पहले अपने फोन में जियो के ऐप को ओपन करें

myjio[/nextpage][nextpage title=”My Jio App” ] २) अब जो “My jio” का ऑप्शन दिखे उस पर क्लिक करें।

MyJio App[/nextpage][nextpage title=”Welcome Page” ] ३) इसे बाद नया पेज ओपन होगा जिस पर “Welcome to your digital life” लिखा होगा और इसपर “Sign In और Sign Up” का आप्शन दिखेगा, इसी पेज पर सबसे नीचे लिखा होगा “Skip Sign In”, इस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक और नया पेज खुलेगा।

Jio Welcome[/nextpage] [nextpage title=”Balance or Bill” ] ४) इस नए पेज पर सबसे ऊपर की ओर लिखा होगा “My Jio”। इसी पेज के बाईं ओर अगर आपको “Balance” लिखा हुआ नजर आता है, तो इसका मतलब है कि आपका जियो कनेक्शन प्रीपेड है।

Jio Postpaid Bill

 

लेकिन बैलेंस की जगह अगर “Unpaid bill” लिखा है तो इसका मतलब जिस जियो कनेक्शन का इस्तेमाल आप कर रहे हैं, वो पोस्टपेड है। जैसे ही रिलायंस जियो द्वारा दी जा रही मुफ्त सेवाएं खत्म हो जाएगी, वैसे ही जिन जियो यूज़र्स के पास पोस्टपेड कनेक्शन है उन्हें बिल आने शुरू हो जाएंगे।

तो अगर आपका कनेक्शन पोस्टपेड है तो संभल जाइये 🙂    [/nextpage]

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I