fbpx
ये हैं महिलाओं के घूमने के लिए दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहें 2

ये हैं महिलाओं के घूमने के लिए दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहें

लड़कियों को जितना बातें करने का शौक है उतना ही घूमने जाने का, तो अगर आपको भी घूमने का शौक है लेकिन असुरक्षा के कारण आप अकेले कहीं घूमने नही जा पाती  हैं, तो अब हम आपके लिए ऐसी जगह की जानकारी लाये हैं जो आपके लिए हैं पूरी तरह सुरक्षित और जहाँ आप कर सकती हैं ढेर सारी मस्ती  .

1. रेज्वैक, आइसलैंड

इंटरनेशनल वुमेन्स ट्रैवल सेंटर ने रेज्वैक को महिला सुरक्षा के मामले में पहला स्थान दिया है. ये रेटिंग ग्लोबल पीस इंडेक्स में महिलाओं के साथ होने वाली सैक्शुअल अब्यूज और मिसबिहेवियर के कम मामलों के आधार पर दी गई है. यहां ग्लेशियर हाइकिंग, स्कीइंग, वाइकिंग और हॉर्स राइडिंग का मज़ा आप ले सकती हैं.

5

 

2. टोक्यो, जापान

टोक्यो को इस लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है. यहां महिलाओं की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है. सुरक्षा के साथ यहां महिलाओं को एक और चीज़ दी जाती है. वो है क्राईंग रूम. जहां महिलाएं जा कर रो सकती हैं. सुरक्षा तो समझ में आ गई, लेकिन इस रूम को देने का क्या कारण है ये समझ से बाहर है.

3

 

3. टोरंटो, कनाडा

टोरंटों को इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. घूमने के साथ-साथ खाने पीने की शौकीन महिलाएं इस ऑपशन को चुन सकती हैं.

2

 

4. सियोल, दक्षिण कोरिया

वैसे तो सुरक्षा के मामले में इसे चौथा स्थान मिला है, लेकिन महिलाओं के घूमने के लिए इसे पहला स्थान पर होना चाहिए था. इसकी वजह है सियोल का शॉपिंग हब होना, साथ ही इस शहर को दुनिया के 25 सबसे खूबसूरत शहरों में से एक माना जाता है.

3

 

5. न्यूयॉर्क, अमेरिका

महिलाओं की सुरक्षा के मामले में इसे पाचवां स्थान मिला है. लेकिन घूमने के लिए महिलाओं के पास यहां ज़्यादा ऑपशन हैं. यहां आपको हर वो चीज़ मिल जाएगी जो एक ट्रैवलर को चाहिए. अच्छा खाना, घूमने के लिए अलग-अलग जगहें और नाईट लाईफ़.

 

 

Source-Gajabpost.com

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I