सर्दी और खांसी आमतौर पर व्यक्ति को परेशान कर सकती हैं, लेकिन आप घर पर कुछ आसान और प्रभावी घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

गर्म पानी उबालकर इसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर पीने से खांसी में राहत मिल सकती हैI 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

1

गर्म पानी:

एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से सर्दी और खांसी कम हो सकती है I

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

2

हल्दी वाला दूध:

अदरक का रस और शहद मिलाकर खाने से सर्दी और खांसी में लाभ हो सकता है I

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

3

अदरक और शहद:

गर्म पानी में नमक मिलाकर गरारे करने से गले के दर्द में सुखद लाभ हो सकता हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

4

गर्मपानी और नमक 

अजवाइन का तेल ताजगी के साथ गरम करके सीने पर मलने से खांसी में राहत मिल सकती हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

5

अजवाइन का तेल:

तुलसी की पत्तियों को चबाने से या तुलसी की चाय पीने से सर्दी और खांसी कम हो सकती हैI

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

6

तुलसी:

जितना हो सके गर्म पानी पिएं। आपके गले में जमा कफ खुलेगा और आप सुधार महसूस करेंगे। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

7

गर्म पानी:

अदरक को आग में भुने और फिर मुंह में रखकर रस चूसते रहेंI इसे चबाकर खा भी सकते हैंI 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

8

अदरक:

सूप, चाय, गर्म पानी का सेवन करें। ठंडा पानी, मसालेदार खाना आदि से परहेज करें। 

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

9

सूप और चाय लें: 

अपनी चाय में अदरक, तुलसी, काली मिर्च मिला कर सेवन कीजिए।

ALL Pics CREDIT: Unsplash/Authors

10

अदरक, तुलसी और काली मिर्च :