प्रेगनेंसी के दूसरे महीने के लक्षण, डाइट और शिशु का विकास!
इस दौरान कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
आपका वजन पहले से थोड़ा बढ़ और घट सकता है, इन दिनों मन खराब और उलटी आना आम बात है।
हर समय कुछ न कुछ खाने पीने का मन करता है।ज़्यादा वसा, तेज़ नमक, तेल व मसालेदार चीज़ें खाने से बचें।
कभी कभी आपकी योनि से हल्का खून निकलता है।खुजली और दर्द भी हो सकती है।
गर्भावस्था के दूसरे महीने में क्या करें?
ज़्यादा से ज़्यादा आराम करें। यह होने वाले शिशु और गर्भवती दोनों के लिए अच्छा है।
खूब तरल पदार्थ का सेवन करें और खुद को हाइड्रेट रखें। पानी और जूस पीते रहें।
फल और सब्जियों को खाने से पहले उन्हें अच्छी तरह धोएं और उनका छिल्का हटाकर खाएं।
गर्भावस्था के दूसरे महीने में बच्चे का विकास और आकार बढ़ने लगते हैं!
अगर आपको कुछ प्रॉब्लम पहले से है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें।
ऐसी ओर जानकारी के लिए जुड़े रहिए zindagiplus.com पर !