fbpx
फिर शुरू हुआ धमासन,आजम बोले अयोध्या मे बने बाबरी मस्जिद 2

फिर शुरू हुआ धमासन,आजम बोले अयोध्या मे बने बाबरी मस्जिद

6 दिसंबर की घटना को रविवार को 23 साल पूरे हो गए और इस मौके पर एक बार फिर राममंदिर पर सियासत गरमाने लगी है. एक ओर संत समाज राम मंदिर निर्माण के लिए हुंकार भर रहा है तो दूसरी ओर यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनाए जाने की वकालत की है.

आजम खान ने बीजेपी को नसीहत भी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में बने रहना चाहती है तो उसे आरएसएस को बैन कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनाई जानी चाहिए. लेकिन अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर साध्वी प्राची ने कहा कि अगर राम मंदिर अयोध्या में नहीं मिलेगा तो क्या मक्का-मदीना में बनेगा.

साध्वी प्राची का सवाल

साध्वी ने कहा, ‘सूरज अपनी गरिमा छोड़ सकता है, चंद्रमा अपनी शीतलता का परित्याग कर सकता है और सागर अपनी सीमाओं का उल्लंघन कर सकता है, पर राम जन्मभूमि पर संसार की कोई ताकत नहीं कि वहां मंदिर बनने से कोई रोक सकेगा. मंदिर राम जन्मभूमि पर नहीं बनेगा तो क्या मक्का-मदीना में बनेगा.’

आजम की बीजेपी को नसीहत

दूसरी तरफ आजम खान ने कहा, ‘बीजेपी को उसी जगह पर बाबरी मस्जिद बनवाकर देश को संदेश देना चाहिए कि अब कोई धर्मस्थल को तोड़ा नहीं जाएगा. हम बीजेपी और आरएसएस को आश्वस्त कर देना चाहते हैं कि अगर उन्होंने उसी जगह पर बाबरी मस्जिद बनवाई तो देश के सारे मुसलमान उनकी सत्ता की वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I