fbpx
दुर्लभ ढाई रुपए का नोट बना सकता है आपको अमीर जानिए............ 2

दुर्लभ ढाई रुपए का नोट बना सकता है आपको अमीर जानिए…………

2 जनवरी 1918 में ब्रिटिश सरकार ने एक ढाई (2.5) रुपए का नोट जारी किया था। 2018 में इस दुर्लभ नोट के सौ साल पूरे हुए हैं। इंडियन एक्सप्रेस में नंदनी राठी की खबर के मुताबिक ये नोट सफेद कागज़ पर छापा गया था और इसपर जॉर्ज पंचम की मुहर छपी थी। इस नोट पर ब्रिटिश फाइनेंस सेक्रेट्री एम एम एस गब्बी के सिग्नेचर थे।

ये भी पढ़ें :रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का एक और नया फैंसला पहली बार 200 रुपए का नया नोट , सितंबर के पहले हफ्ते बाजार में आ जाएगा नया नोट……………

ये नोट सात सर्किल्स के हिसाब से प्रिफिक्स थे। ये सात सर्किल कानपुर (c), बॉम्बे (B), कराची (K), लाहौर(L), मद्रास (M) और रंगून (R)। ये नोट शुरुआत में इन इलाकों में ही चलता था। एक समय पर इस ढाई रुपए की कीमत 1 डॉलर के बराबर थी।

दुर्लभ ढाई रुपए का नोट बना सकता है आपको अमीर जानिए............ 3

1926 में ब्रिटिश सरकार ने ये नोट बंद कर दिया और दुबारा जारी नहीं हुआ। जिसने इस नोट को दुर्लभ बना दिया। एक नीलामी में ढाई रुपए का ये नोट 6,40,000 का बिका था।

दुर्लभ ढाई रुपए का नोट बना सकता है आपको अमीर जानिए............ 4

वैसे आपको बता दें कि जिस दौर में ये ढाई रुपए का नोट जारी हुआ था। भारत में आना सिस्टम था. एक रुपए में सोलह आने होते थे। इसका मतलब हुआ कि ढाई रुपए के नोट में 40 आने होते हैं। 8 की गिनती में चलने वाला ये ढाई रुपए या 40 आने का नोट कुछ वैसा ही था, जैसा आज का 50 रुपए का नोट।

साभार :फर्स्ट पोस्ट

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I