fbpx
इंडिया की 15 ऐसी अनदेखी जगहें जहाँ आप को जरुर जाना चाहिए 2

इंडिया की 15 ऐसी अनदेखी जगहें जहाँ आप को जरुर जाना चाहिए

बात जब छुट्टियां बिताने की जगहों पर होती है, तो इंडिया में ऐसी बेहतरीन जगहों की कोई कमी नहीं. दरअसल इंडिया में ही ऐसी कई जबरदस्त और अनछुई लोकेशन्स हैं जिनके बारे में आपने नहीं सुना होगा. तो अगली बार जब आप अपनी छुट्टियां प्लान करें, तो इन जगहों का विशेष रूप से खयाल रखें. और विश्वास मानिए कि आप निराश कतई नहीं होंगे.

1. सिलवासा, दादरा और नगर हवेली

किसी दौर में पुर्तगाली कॉलोनी रह चुका सिलवासा, दादरा और नगर हवेली की राजधानी है. विश्वास मानिए कि वीकेंड ट्रिप के लिए इससे बेहतरीन जगह तो कोई हो ही नहीं सकती.

10

2. पारादीप, ओडिशा

पारादीप के बारे में हम अपनी पाठ्यक्रम की पुस्तकों में काफ़ी कुछ पहले ही पढ़ चुके हैं कि, यह एक बड़े बंदरगाह वाला औद्योगिक शहर है. मगर यहां के खूबसूरत और साफ-सुथरे समुद्री किनारों का वे जिक्र नहीं करते. अब आप तो समझ ही गए होंगे कि हम क्यों इस पर विशेष जोर दे रहे हैं.

11

3. सुल्तानपुर लोधी, पंजाब

पहली सदी में स्थापित यह सिक्ख नगरी संभवत: देश के सबसे पुराने शहरों में से एक है. और आश्चर्य तो इस बात का है कि यह खूबसूरत शहर कैसे ख़ुद को प्रतिस्पर्धा से बचाये हुए है. आपको यह भी बताते चलें कि इस शहर में आठ प्रमुख गुरुद्वारे हैं जिसकी वजह से सिक्ख इतिहास में भी इसे ख़ासी तवज्जो मिली है.

7

4. धर्मपुर, हिमाचल प्रदेश

चंडीगढ़ से शिमला जाने वाली हाइवे पर बसा है धर्मपुर. इस बेहद खूबसूरत और ज़हीन शहर को अब तक शिमला के सामने नज़रअंदाज़ किया गया है. मगर विश्वास मानिए कि ये छोटा शहर शिमला से किसी भी मामले में उन्नीस नहीं है. और हां आपको यहां शिमला की भीड़भाड़ और धक्कमपेल से भी राहत मिल जाएगी. आप सुन रहे हैं न!

8

5. अदोनी, आंध्र प्रदेश

इस ऐतिहासिक शहर को तब के विजय नगर साम्राज्य के शासकों ने मिलिट्री बेस के तौर पर बसाया था. हालांकि आज जो कुछ भी बचा हुआ है वह उस गौरवशाली इतिहास की झलक भर है. ज्ञातव्य है कि अदोनी किले में ऐसी रहस्यमयी सुरंगें हैं जो बेल्लारी और हम्पी किले से जुड़ती हैं.

2

6. अरोविले, पुद्दुचेरी

सूर्योदय के शहर के तौर पर पूरी दुनिया में फेमस यह जगह न सिर्फ़ पर्यटकों के लिए मुफीद जगह है, बल्कि वे सारे लोग जो अपनी नौकरियों को ही अपनी ज़िंदगी मान बैठे हैं के लिए भी एक जबर्दस्त जगह हो सकती है. हो सकता है आप यहां जाकर ख़ुद को दुबारा पा सकें.

12

7. धार, मध्य प्रदेश

प्राचीन काल के ही दूसरे शहरों की तरह धार भी प्राथमिक तौर पर मिलिट्री बेस था. हालांकि आज यह एक पॉपुलर टूरिस्ट बेस साबित हो रहा है. मगर ईश्वर का शुक्र है कि यह आज भी इतना पॉपुलर नहीं हो पाया है जिससे इसकी ओरिजिनैलिटी बची हुई है. जीरा बाग पैलेस, जिसका 1940 में पुनरुद्धार किया गया और धार किला वे साइट्स हैं जिन्हें देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.

15

8. बांसवाड़ा, राजस्थान

बांसवाड़ा नामक राजकीय शहर को पहले-पहल महरावल जगमाल सिंह के द्वारा बसाया गया था. इसके समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के अलावा बांसवाड़ा को “सौ द्वीपों का शहर” कहा जाता है, क्योंकि यह शहर कई खूबसूरत द्वीपों से घिरा हुआ है जो वहां की लाइफ़लाइन कहे जाने वाले माही नदी में जाकर मिलते हैं.

3

9. हिरण पार्क, अलुनुगूर, आंध्र प्रदेश

30 एकड़ में फैले इस अनछुए लैंड पर बसा हुआ यह हिरण पार्क मनियार डैम के नज़दीक बसा हुआ है. हालांकि आप इसके नाम पर न जाएं कि यहां आकर आपको काफ़ी कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है कि आपका दिल ख़ुश हो जाएगा.

1

10. हॉर्सले हिल्स, चित्तूर, आंध्र प्रदेश

रंग-बिरंगे फूलों से भरा ‘हॉर्सले हिल्स’ सही मायने में धरती पर स्वर्ग सा लगता है. इस बेहद खूबसूरत जगह, जहां से गंगोत्री झील के दर्शन होते हैं, में वो हर एक खूबी है जो इसे एक बेहतरीन हिल स्टेशन बनाती है.

4

11. मैनपाट, अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़

मैनपाट, छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जिला हेडक्वार्टर से 75 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. इसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. भारी संख्या में यहां रहने वाले तिब्बतियों की वजह से इसे “मिनी तिब्बत” भी कहा जाता है. मैनपाट एक खूबसूरत पठारी शहर है जहां एक टाइगर प्वाइंट भी है. अब तो निकल ही पड़िए महाराज.

13

12. मांडू, मध्य प्रदेश

11 वीं सदी में मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में बसाए गए. यह शहर आज जर्जर हो चुका है. धार शहर से मात्र 35 कि.मी. की दूरी पर स्थित इस शहर ने कई ख़ूनी जंग देखी हैं. 11 वीं सदी के कुछ सबसे बेहतरीन आर्किटेक्चर को देखने के लिए आप यहां का रुख कर सकते हैं.

14

13. चिकमंगलूर, कर्नाटक

हमारे देश के सबसे ज्यादा और बेहतरीन कॉफ़ी पैदा करने वाले शहरों में से एक चिकमंगलूर कुछ बेहद ही आरामदायक जगहों में से एक है. मुलायनगिरी, जो हिमालय और निलगिरी पहाड़ियों के बीच के सबसे ऊंची चोटियों से ऐसे नज़ारे दिखते हैं कि आपको इनसे प्यार हो जाएगा.

9

14. लेपचाजगत, पश्चिम बंगाल

सिलिगुड़ी से मात्र 68 कि.मी. की दूरी पर स्थित लेपचाजगत में एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन होने की सारी संभावनाएं व्याप्त हैं. लेपचाजगत जाने के फायदे यह हैं कि आपको यहां शिमला और मसूरी के मजे मिल सकते हैं और वो भी बिना भीड़-भाड़ से जूझे हुए. अब मस्ती करने वालों को इससे बेहतर क्या चाहिए होता है.

6

15. अथिरापल्ली जलप्रपात, केरल

390 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला यह जलप्रपात केरल का सबसे ऊंचा और आकर्षक जलप्रपात है. केरल के थ्रिसूर ज़िले की शोभा बढ़ाने वाले इस बेहद खूबसूरत जलप्रपात को इंडिया का “नियाग्रा जलप्रपात” कहा जाता है. बाद बाकी अब मैं क्या कहूं?

5

अब जो इतनी मेहनत करके लेखक ने इतनी खूबसूरत और अनछुई लोकेशन्स आपके लिए खोज निकाली हैं, तो आपका भी फर्ज़ बनता है कि आप इनमें से किन्हीं लोकेशन्स पर निकल पड़ें. और वो भी सब-कुछ छोड़छाड़ कर कि “ज़िंदगी न मिलेगी दुबारा”.

 

Source – Gazab Post

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I