fbpx
world's big tumour

मुंबई के नायर हॉस्पिटल में, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर

मुंबई का नायर हॉस्पिटल:

आज मेडिकल साइंस जितनी तेजी से तरक्की कर रहा है, बीमारियां भी उससे कहीं अधिक तेजी से पैदा हो रही है। बकायदा मेडिकल साइंस इन बीमारियों पर निजात पाने में सफल भी हुआ है।

 ऐसा ही कुछ मुंबई के नायर हॉस्पिटल में देखने को मिला। जब डॉक्टर्स ने एक शख्स के सिर से करीब 2 किलो का ट्यूमर निकाला।

mumbai surgery

यह भी पढ़ें: ओडिशा के एक डॉक्टर ने ऐसी मिसाल पेश की है,जिसे जान कर आपको भी गर्व महसूस होगा

उत्तर प्रदेश के संतलाल पाल के सिर से 1.873 किलो का ट्यूमर निकाला:

मुंबई में 31 वर्षीय कपड़ा विक्रेता के सिर से 1.873 किलो का ट्यूमर निकाला गया। शनिवार को नायर अस्पताल में इसका इलाज किया गया। डॉक्टर्स का दावा है कि ये दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ब्रेन ट्यूमर सर्जरी है।

big tumour

इससे पहले ऐसे ही केस में 1.4 किलो का ट्यूमर अलग किया गया था। उत्तर प्रदेश के संतलाल पाल को ट्रीटमेंट के लिए मुंबई रेफर किया गया।

शुरुआती दिनों में ट्रीटमेंट करने में काफी दिक्कतें आई। 6 महीने में उनका ट्यूमर बढ़ता चला गया और 2 किलो के करीब हो गया। ऑपरेशन कराने के लिए उनको मुंबई रेफर कर दिया गया।

7 घंटे चला सिर का ऑपरेशन:

इसके लिए डॉक्टर्स ने सबसे पहले उनके ब्रेन का CT स्कैन और MR स्कैन्स किए। उसके बाद 14 फरवरी को संतराम की सर्जरी की गई. डॉ. त्रिमूत्री नंदकरणी और उनकी टीम ने संतलाल का ऑपरेशन किया।

यह भी पढ़ें: यह डॉक्टर नही लेते ऑपरेशन की फीस ” करते हे मुफ़्त में सर्जरी “

इस ऑपरेशन में करीब 7 घंटे लगे। इस दौरान उनको 11 यूनिट खून की जरूरत पड़ी। आखिरकार नंदकरणी और उनकी टीम ने सफल सर्जरी कर 1.8 किलो का ट्यूमर निकाल दिया।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I